Movie/Album: मदर इंडिया (1957)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
मतवाला जिया, डोले पिया, झूमे घटा, छाये रे बादल
करना है तो कर प्यार, न डर, बीती उमर, आयेगी ना कल
अरे पागल, अरे पागल
मतवाला जिया...
अरमान भरा दिल है बलम, तेरे हवाले
तू अपना बना ले, अरे तू अपना बना ले
सावन है जवानी पे लगी, दिल की बूझा ले
हँस ले ज़रा गा ले, अरे हँस ले ज़रा गा ले
नाचे मेरा मन, आज सजन, छन छननन, बोले रे पायल
करना है तो कर प्यार...
दिल तेरा दीवाना, मेरी अँखियाँ भी दीवानी
कुछ दे दे निशानी, अरे कुछ दे दे निशानी
दुनिया के मज़े लूट ले, जीवन है कहानी
दो दिन है जवानी, अरे दो दिन है जवानी
दुनिया है बड़ी, जादू भरी
मेरी गली, साथ मेरे चल
करना है तो कर प्यार...
मतवाला जिया, डोले पिया...
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
मतवाला जिया, डोले पिया, झूमे घटा, छाये रे बादल
करना है तो कर प्यार, न डर, बीती उमर, आयेगी ना कल
अरे पागल, अरे पागल
मतवाला जिया...
अरमान भरा दिल है बलम, तेरे हवाले
तू अपना बना ले, अरे तू अपना बना ले
सावन है जवानी पे लगी, दिल की बूझा ले
हँस ले ज़रा गा ले, अरे हँस ले ज़रा गा ले
नाचे मेरा मन, आज सजन, छन छननन, बोले रे पायल
करना है तो कर प्यार...
दिल तेरा दीवाना, मेरी अँखियाँ भी दीवानी
कुछ दे दे निशानी, अरे कुछ दे दे निशानी
दुनिया के मज़े लूट ले, जीवन है कहानी
दो दिन है जवानी, अरे दो दिन है जवानी
दुनिया है बड़ी, जादू भरी
मेरी गली, साथ मेरे चल
करना है तो कर प्यार...
मतवाला जिया, डोले पिया...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...