Movie/Album: निकाह (1982)
Music By: रवि शंकर
Lyrics By: हसरत मोहनी
Performed by: गुलाम अली
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
तुझ से मिलते ही वो कुछ बेबाक हो जाना मेरा
और तेरा दांतों में वो उंगली दबाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
चोरी-चोरी हम से तुम आ कर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुजरीं पर अब तक वो ठिकाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
खैंच लेना वो मेरा परदे का कोना दफ्फातन
और दुपट्टे से तेरा वो मुंह छुपाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
तुझ को जब तनहा कभी पाना तो अज राह-ऐ-लिहाज़
हाल-ऐ-दिल बातों ही बातों में जताना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
आ गया गर वस्ल की शब् भी कहीं ज़िक्र-ए-फिराक
वो तेरा रो-रो के भी मुझको रुलाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
दोपहर की धुप में मेरे बुलाने के लिए
वो तेरा कोठे पे नंगे पांव आना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
गैर की नज़रों से बचकर सब की मर्ज़ी के ख़िलाफ़
वो तेरा चोरी छिपे रातों को आना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
बा हजारां इस्तिराब-ओ-सद-हजारां इश्तियाक
तुझसे वो पहले पहल दिल का लगाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
बेरुखी के साथ सुनना दर्द-ऐ-दिल की दास्तां
वो कलाई में तेरा कंगन घुमाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
वक्त-ए-रुखसत अलविदा का लफ्ज़ कहने के लिए
वो तेरे सूखे लबों का थर-थराना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
बावजूद-ए-इद्दा-ए-इत्तक़ा 'हसरत' मुझे
आज तक अहद-ए-हवास का ये फ़साना याद है
Music By: रवि शंकर
Lyrics By: हसरत मोहनी
Performed by: गुलाम अली
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है
तुझ से मिलते ही वो कुछ बेबाक हो जाना मेरा
और तेरा दांतों में वो उंगली दबाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
चोरी-चोरी हम से तुम आ कर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुजरीं पर अब तक वो ठिकाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
खैंच लेना वो मेरा परदे का कोना दफ्फातन
और दुपट्टे से तेरा वो मुंह छुपाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
तुझ को जब तनहा कभी पाना तो अज राह-ऐ-लिहाज़
हाल-ऐ-दिल बातों ही बातों में जताना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
आ गया गर वस्ल की शब् भी कहीं ज़िक्र-ए-फिराक
वो तेरा रो-रो के भी मुझको रुलाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
दोपहर की धुप में मेरे बुलाने के लिए
वो तेरा कोठे पे नंगे पांव आना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
गैर की नज़रों से बचकर सब की मर्ज़ी के ख़िलाफ़
वो तेरा चोरी छिपे रातों को आना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
बा हजारां इस्तिराब-ओ-सद-हजारां इश्तियाक
तुझसे वो पहले पहल दिल का लगाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
बेरुखी के साथ सुनना दर्द-ऐ-दिल की दास्तां
वो कलाई में तेरा कंगन घुमाना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
वक्त-ए-रुखसत अलविदा का लफ्ज़ कहने के लिए
वो तेरे सूखे लबों का थर-थराना याद है
चुपके चुपके रात दिन...
बावजूद-ए-इद्दा-ए-इत्तक़ा 'हसरत' मुझे
आज तक अहद-ए-हवास का ये फ़साना याद है
thank you very much for your so beautiful effort to presenting this in hindi... hats of to you my dear.
ReplyDeletegreat job. thank you
ReplyDeleteThank you for the time you have spent for this lyrics.
ReplyDeleteshijimol.
I think this ghazal has been written by Hasrat Mohani not Hasan Kamal, who may have written songs for the film Nikaah.
ReplyDeleteA very good effort.
ReplyDeleteHowever, I think this ghazal is penned by Hasrat Mohani not Hasan Kamaal, who may have written songs for the film Nikaah. The maqta missing here is
"Bawajood-e-iddaa-e-ittaqaa 'Hasrat' mujhe
Aaj tak ahad-e-havas ka ye fasaanaa yaad hai"
@SitarUK: Thank you. Have updated accordingly.
ReplyDeletehum ko ab tak aasqiki ka wo jmana yaad hai......
ReplyDeletethank u for posting this in devanagari It will be very kind if you give meaning of some complex urdu words or phrases like दफ्फातन, बा हजारां इस्तिराब-ओ-सद-हजारां इश्तियाक etc. or give a link where I can type in devanagari and see the urdu meaning. May god bless u
ReplyDeleteMusic is composed by Ghulam Ali ji himself and not by Ravi, the composer of Nikaah
ReplyDeleteRooh ko tadpa dene wali ghazal...aur kabhi na bhulaane wali ghazal hai.....main iske qurbaan...so jaan se
ReplyDeleteRulana yaar hai
ReplyDeleteशुक्रिया
ReplyDelete“Dhoondh lenge hum tujhe ,chahe kahin bhi tu rahe
ReplyDeleteTere milne ka hume har ik ,thikana yaad hai”
“Ik zara si baat par ,naraz ho jaana tera
Der tak fir bethkar ,tujhko manana yaad hai”
Waah
Delete