Movie/Album: मेरी जान हिंदुस्तान (1997)
Performed By: लकी अली
अनजानी राहों में तू क्या ढूँढता फिरे
दूर जिसको समझा वो तो पास है तेरे
साँस में हवा, जान में ज़मीन
दिल में खुला आसमान
प्यार है खुदा, प्यार है ख़ुशी
प्यार से है दोनों जहां
तेरा ये आशियाना, मेरा भी आशियाना
अनजानी राहों...
घूमता रहा दूर तू कहीं, उड़ते बादलों की तरह
कहीं से तुझे आई है सदा, लौट के आ अब ज़रा
तेरा ये आशियाना, मेरा भी आशियाना
वो झिलमिलाती आँखें, वो भोली सी अदा
वो धीरे-धीरे चल के लहराती हवाएँ
हमको ले जाए वहाँ, जहाँ हो, घर अपना
मेरी यादों में पाया है
आज तो मिलने का दिन
है आया, आया
Performed By: लकी अली
अनजानी राहों में तू क्या ढूँढता फिरे
दूर जिसको समझा वो तो पास है तेरे
साँस में हवा, जान में ज़मीन
दिल में खुला आसमान
प्यार है खुदा, प्यार है ख़ुशी
प्यार से है दोनों जहां
तेरा ये आशियाना, मेरा भी आशियाना
अनजानी राहों...
घूमता रहा दूर तू कहीं, उड़ते बादलों की तरह
कहीं से तुझे आई है सदा, लौट के आ अब ज़रा
तेरा ये आशियाना, मेरा भी आशियाना
वो झिलमिलाती आँखें, वो भोली सी अदा
वो धीरे-धीरे चल के लहराती हवाएँ
हमको ले जाए वहाँ, जहाँ हो, घर अपना
मेरी यादों में पाया है
आज तो मिलने का दिन
है आया, आया
pratik ji,, nice.. nice very nice...
ReplyDeleteek baat bataayen..
aap is par kitni mehnat karte hain...
आमीन जी..
ReplyDeleteमेहनत तो फितरत में ही है..
यह ब्लॉग मेरा शौक है और इसलिए मुझे मज़ा आता है..
यह इसलिए मेरे ऊपर भार नहीं है..
वैसे मैं अपना काम आसान ऐसे करता हूँ :
http://bitspratik.blogspot.com/2009/08/blog-post_21.html
इसके अलावा थोडा समय सम्पादन और अन्य जानकारी निकालने में ज़रूर जाता है..
आशा करता हूँ कि आपको यह ब्लॉग हमेशा पसंद आता रहेगा..
आभार..
Just one thing, my namesake...
DeleteIt's Anjaane... Not Anjaani.
Good work, though.