Movie/Album: आवारा (1951)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश
आवारा हूँ या गर्दिश में हूँ
आसमान का तारा हूँ
घर-बार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
उस पार किसी से मिलने का इकरार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
अनजान नगर सुनसान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ...
आबाद नहीं, बर्बाद सही
गाता हूँ खुशी के गीत मगर
ज़ख्मों से भरा सीना है मेरा
हँसती है मगर ये मस्त नज़र
दुनिया मैं तेरे तीर का
या तक़दीर का मारा हूँ
आवारा हूँ...
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश
आवारा हूँ या गर्दिश में हूँ
आसमान का तारा हूँ
घर-बार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
उस पार किसी से मिलने का इकरार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
अनजान नगर सुनसान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ...
आबाद नहीं, बर्बाद सही
गाता हूँ खुशी के गीत मगर
ज़ख्मों से भरा सीना है मेरा
हँसती है मगर ये मस्त नज़र
दुनिया मैं तेरे तीर का
या तक़दीर का मारा हूँ
आवारा हूँ...
अच्छा है मुकेश जी, लगे रहें और और हमें अपनी सेवा देते रहें. धन्यवाद
ReplyDeletesorry aap mukesh ji nhi hain,, mukesh ji to singer the...
ReplyDeletehttp://dunalee.blogspot.com/
Sir mera naam jokar ka awara hu song post kare please
ReplyDeleteBeautiful Song
ReplyDeleteI love old songs and this one is my favorite!
ReplyDelete