Movie/Album: अमानुष (1975)
Music By: श्यामल मित्रा
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: किशोर कुमार
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को
अमानुष बना के छोड़ा
सागर कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
कहते है ये दुनिया के रास्ते
कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते
नाकामियों से नाता मेरा जोड़ा
अमानुष बना...
डूबा सूरज फिर से निकले
रहता नहीं है अँधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा
देखा न मैंने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोड़ा
अमानुष बना...
Music By: श्यामल मित्रा
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: किशोर कुमार
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को
अमानुष बना के छोड़ा
सागर कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
है प्यास बड़ी जीवन थोड़ा
अमानुष बना...कहते है ये दुनिया के रास्ते
कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते
नाकामियों से नाता मेरा जोड़ा
अमानुष बना...
डूबा सूरज फिर से निकले
रहता नहीं है अँधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा
देखा न मैंने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोड़ा
अमानुष बना...
nice
ReplyDeleteIts very good, but please use a font that is more spacious for us to read.
ReplyDeletelike Mono Space.
@Arvind Gupta: Currently Blogger doesn't have Mono Space font. We'll make necessary changes whenever possible.
ReplyDeleteRegards
related to my life
ReplyDeleteIt is one of my favorite song and I was searching for this lyrics. Thanks for sharing.
ReplyDeleteWow
ReplyDelete