Movie/Album: बाज़ीगर (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: रानी मलिकMusic By: अनु मलिक
Performed By: पंकज उदास, विनोद राठोड़
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
हथेली पे तुम्हारा नाम
लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम्हीं से प्यार करते हैं
तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं
जुबान पे बात हैं लेकिन
सुनाना ही नहीं आता
हमें तुमसे...
मोहब्बत कैसे करते हैं
कोई तो हमको समझाएं
कहीं ऐसा न हो के
प्यार बिन उम्र कट जाए
तुमसे मिलने का कोई
बहना भी नहीं आता
हमें तुमसे...
चोरी-चोरी चुपके चुपके
तुमको देखा करते हैं
हाल-ए-दिल सुनाने से
ना जाने क्यों डरते हैं
कितना पागल दिल है मेरा
मनाना भी नहीं आता
हमें तुमसे...
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
हथेली पे तुम्हारा नाम
लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम्हीं से प्यार करते हैं
तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं
जुबान पे बात हैं लेकिन
सुनाना ही नहीं आता
हमें तुमसे...
मोहब्बत कैसे करते हैं
कोई तो हमको समझाएं
कहीं ऐसा न हो के
प्यार बिन उम्र कट जाए
तुमसे मिलने का कोई
बहना भी नहीं आता
हमें तुमसे...
चोरी-चोरी चुपके चुपके
तुमको देखा करते हैं
हाल-ए-दिल सुनाने से
ना जाने क्यों डरते हैं
कितना पागल दिल है मेरा
मनाना भी नहीं आता
हमें तुमसे...
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete