Movie/Album: आक्रोश (2010)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: जावेद अली
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी
मैंने तुमको पाना है या तूने मेको खोना जी
आजा दिल की करे सौदेबाज़ी क्या नाराज़ी
अरे आ रे आ रे आ
सौदा है दिल का ये तू कर भी ले
मेरा जहाँ बाहों में तू भर भी ले
सौदे में दे कसम, कसम भी ले
आके तू निगाहों में संवर भी ले
सौदा उड़ानों का है या आसमानों का है
ले ले उड़ानें मेरी ले मेरे पर भी ले
सौदा उम्मीदों का है ख्वाबों का नींदों का है
ले ले तू नींदें मेरी नैनों में भर भी ले
सीधे सादे..
दिल कहे तेरे मैं होंठों से बातों को चुपके से लूं उठा
उस जगह धीरे से हौले से गीतों को अपने मैं दूं बिठा
सौदा करारों का है दिल के फ़सानों का है
ले ले तराने मेरे होंठों पे धर भी ले
सौदा उजालों का है रोशन ख्यालों का है
ले ले उजाले मेरे आजा नज़र भी ले
सीधे सादे..
मैं कभी भूलूँगा ना तुझे चाहे तू मुझको देना भुला
आदतों जैसी है तू मेरी आदतें कैसे भूलूँ भला
सौदा ये वादों का यादों इरादों का है
ले ले तू वादे चाहे तू तो मुकर भी ले
सौदा इशारों का है चाहत के मारों का है
ले ले इशारे मेरे इनका असर भी ले
सीधे सादे..
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: जावेद अली
सीधे सादे सारा सौदा सीधा सीधा होना जी
मैंने तुमको पाना है या तूने मेको खोना जी
आजा दिल की करे सौदेबाज़ी क्या नाराज़ी
अरे आ रे आ रे आ
सौदा है दिल का ये तू कर भी ले
मेरा जहाँ बाहों में तू भर भी ले
सौदे में दे कसम, कसम भी ले
आके तू निगाहों में संवर भी ले
सौदा उड़ानों का है या आसमानों का है
ले ले उड़ानें मेरी ले मेरे पर भी ले
सौदा उम्मीदों का है ख्वाबों का नींदों का है
ले ले तू नींदें मेरी नैनों में भर भी ले
सीधे सादे..
दिल कहे तेरे मैं होंठों से बातों को चुपके से लूं उठा
उस जगह धीरे से हौले से गीतों को अपने मैं दूं बिठा
सौदा करारों का है दिल के फ़सानों का है
ले ले तराने मेरे होंठों पे धर भी ले
सौदा उजालों का है रोशन ख्यालों का है
ले ले उजाले मेरे आजा नज़र भी ले
सीधे सादे..
मैं कभी भूलूँगा ना तुझे चाहे तू मुझको देना भुला
आदतों जैसी है तू मेरी आदतें कैसे भूलूँ भला
सौदा ये वादों का यादों इरादों का है
ले ले तू वादे चाहे तू तो मुकर भी ले
सौदा इशारों का है चाहत के मारों का है
ले ले इशारे मेरे इनका असर भी ले
सीधे सादे..
Nice irshad Kamil sir love you
ReplyDeleteSir ap bahot achha likhte hai