सुख के सब साथी - Sukh Ke Sab Saathi (Md.Rafi, Gopi)

Movie/Album: गोपी (1970)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: राजिंदर कृषण
Performed By: मो.रफ़ी

सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई
मेरे राम, मेरे राम
तेरा नाम एक साचा दूजा न कोई

जीवन आनी-जानी छाया
झूठी माया झूठी काया
फिर काहे को सारी उमरिया
पाप की गठरी धोई
सुख के सब साथी...

ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा
ये जग जोगी वाला फेरा
राजा हो या रंक सभी का
अंत एक सा होई
सुख के सब साथी...

बाहर की तू माटी फांके
मन के भीतर क्यूँ न झांके
उजले तन पर मान किया
और मन की मैल ना धोई
सुख के सब साथी...

2 comments :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...