Movie/Album: दो आँखें बारह हाथ (1957)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: लता मंगेशकर
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम...
ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रोशनी में जो दम
तो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें...
जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें, हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें...
बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें...
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: लता मंगेशकर
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम...
ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रोशनी में जो दम
तो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें...
जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें, हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें...
बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमें जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें...
Thanks for posting lyrics... awesome song...
ReplyDeleteNice song..i hear that song when i m sad
ReplyDeleteThanks I was remembering this song
ReplyDeletenice one.......... It just helped me in making my class recite this to the end, otherwise they didn't know the full song... And yes, this is really nice....
ReplyDeleteVery good and these lyrics helped me to sing this song in my class.
ReplyDeleteजब भी जिन्दगी के सफर में अन्तरात्मा व्याकुल व उदास होती है उन उदासीनता के क्षणों में
ReplyDeleteप्रार्थना के इस गीत का एक एक शब्द अलौकिक सुकून व आन्तरिक शक्ति प्रदान
करता है।
Such a peaceful n fabulous song......I hear this song every day n also sing in front of God......
ReplyDeletePlz god make me a good person n always take me in the right path
My son is 9 months old and I sing him to sleep. Instead of lullaby, I prefer singing old beautiful songs. Was looking for the lyrics of this one. Thank you for posting it. Hopefully. , he'll learn the lyrics too and sing with me when he grows up.
ReplyDeleteA wonderful song with meaningful lyrics and good music.
ReplyDeleteThanks and great for wonderful song which will be inspiration for all the people
ReplyDeletethanks for the super song, which will be an inspiration to all the people
ReplyDeleteजब ज़ुल्मों का हो सामना
ReplyDeleteतब तू ही हमें थामना
वो बुराई करें, हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
The above five lines are very dangerous and promote cowardice.
आपके ऊपर जुल्म हो रहा है.दुष्ट ,बदमाश ,आतंकवादी,अपराधी ,शत्रु हर तरह की बुराई करके आपको मिटाने में लगे है और आप गा रहे है '"वो बुराई करें, हम भलाई भरें"
क्या होगा आपका ? आपके परिवार का ,आपके बच्चों का ,आपके समाज का ?
हमारे सारे भगवान ,श्री राम ,श्रीकृष्ण,शिव ,गणेश,दुर्गा मा ,हमारे पूर्वज ,महाराणा प्रताप ,शिवाजी ,भगत सिंह ,चन्द्रशेखर आदि आदि। ..ने यह कभी नहीं कहा की आप बुराई और जुल्म में कुछ ना करो सिर्फ प्यार बांटो
Please do not write such lyrics.choose the words carefully.society gets emotional and do not think much about the hidden messages and their repercussions.
These types of lyrics cause immense harm to society and make people cowardice (not courageous)
You must try to understand the beauty of these beautiful lines they mean u can't beat hatred with hatred but win it with love only , there is no cowardice here please understand the deep meaning . Goodluck
Deleteजो आप चाहते है वो तो हो ही रहा है। जरुरत तो नफरत मिटाने की है।
DeleteBeautiful song, Here are notations of this song, which you can play in the web.
ReplyDeletehttp://vishwamohini.com/music/music.php?id=309
Just awesome song one of the best
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete