फिर से उड़ चला - Phir Se Ud Chala (Mohit Chauhan, Rockstar)

Movie/Album: रॉकस्टार (2011)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मोहित चौहान

फिर से उड़ चला
उड़ के छोड़ा है जहां नीचे
मैं तुम्हारे अब हूँ हवाले हवा
दूर-दूर लोग-बाग़ मीलों दूर ये वादियाँ

कर धुंआ धुंआ तन हर बदली चली आती है छूने
और कोई बदली कभी कहीं कर दे तन गीला ये है भी ना हो
किसी मंज़र पर मैं रुका नहीं
कभी खुद से भी मैं मिला नहीं
ये गिला तो है मैं खफ़ा नहीं
शहर एक से, गाँव एक से
लोग एक से, नाम एक
फिर से उड़ चला

मिट्टी जैसे सपने ये कित्ता भी
पलकों से झाड़ो फिर आ जाते हैं
इत्ते सारे सपने क्या कहूँ
किस तरह से मैंने तोड़े हैं छोड़े हैं क्यूँ
फिर साथ चले, मुझे ले के उड़े, ये क्यूँ

कभी डाल-डाल, कभी पात-पात
मेरे साथ-साथ, फिरे दर-दर ये
कभी सहरा, कभी सावन
बनूँ रावण क्यूँ मर-मर के
कभी डाल-डाल, कभी पात-पात
कभी दिन है रात, कभी दिन-दिन है
क्या सच है, क्या माया है दाता

इधर-उधर तितर-बितर
क्या है पता हवा लिए जाए तेरी ओर
खींचे तेरी यादें तेरी ओर
रंग बिरंगे वहमों में मैं उड़ता फिरूं

10 comments :

  1. Awesome!

    Third line should have "hawayein" at the end. He is referring to him surrendering to the winds

    ReplyDelete
  2. and the last line is not udaas kyoon but udta phiroon

    ReplyDelete
  3. @नीरज जी: आपका धन्यवाद.. सही कर दिया है..

    ReplyDelete
  4. After first four line there is one word "Phir" used as pick up

    ReplyDelete
  5. There is some line in starting in background what is that

    ReplyDelete
  6. Really superb lyrics... Agar ap sb youtube use krte ho to plz. Mujhe subscribe kre. Mai b musician hu. ANKUR KUMAR search kre youtube pr🙏☺🙏

    ReplyDelete
  7. Nice lyrics. Plz agar ap log youtube use krte ho to mujhe jarur subacribe kre. Because mai b chota sa musician hu. So plz Ankur kumar ko search kre or subacribe kre 🙏☺🙏

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...