Movie/Album: सौतन (1983)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक अहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है
काट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है...
ज़िन्दगी बेवफा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है...
ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमान है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है...
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक अहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है
काट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है...
ज़िन्दगी बेवफा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है...
ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमान है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है...
बहुत ही अछे बोल है इस गीत के ...
ReplyDeleteआप का बहुत बहुत धन्यवाद हिन्दी गानो की लिरिक्स अँग्रेज़ी में तो हैं पर हिन्दी में नहीं
ReplyDeletedil ko shu lena wale bol hain is song ke
ReplyDeleteThank you very much for Lyrics in HINDI and song
ReplyDeleteBAHUT HI KHUB MUKHRA HE OR ANTARA KA TO KOI KEHNA HI NAHI VERY GOOD
ReplyDeleteJAY PRAKASH SONI
Very very lovely song
ReplyDeleteOld is Gold
Very very lovely song
ReplyDeleteOld is Gold
👌👌 दिल छू लेने वाले गाने
ReplyDeleteJiska jitna ho achal yahapar, usko saugat utni milegi
ReplyDeleteLyrics bhi achhi hai
Deletewhat is 1ife A Real Poyatri Cal Inter pre tation
ReplyDeleteVery good
ReplyDelete