Movie/Album: चितचोर (1976)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास, हेमलता
जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना
संकेत मिलन का भूल न जाना
मेरा प्यार ना बिसराना
मैं पलकन डगर बुहारूँगा
तेरी राह निहारूँगा
मेरी प्रीत का काजल
तुम अपने नैनों में मले आना
जब दीप जले आना...
जहाँ पहली बार मिले थे हम
जिस जगह से संग चले थे हम
नदिया के किनारे आज
उसी अमवा के तले आना
जब दीप जले आना...
ऩि रे ग, रे ग - म ग रे स स ऩि, प प म, रे ग - स नि - स ग प म प
नित सांझ सवेरे मिलते हैं
उन्हें देख के तारे खिलते हैं
लेते हैं विदा एक दूजे से
कहते हैं चले आना
जब दीप जले आना...
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास, हेमलता
जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना
संकेत मिलन का भूल न जाना
मेरा प्यार ना बिसराना
मैं पलकन डगर बुहारूँगा
तेरी राह निहारूँगा
मेरी प्रीत का काजल
तुम अपने नैनों में मले आना
जब दीप जले आना...
जहाँ पहली बार मिले थे हम
जिस जगह से संग चले थे हम
नदिया के किनारे आज
उसी अमवा के तले आना
जब दीप जले आना...
ऩि रे ग, रे ग - म ग रे स स ऩि, प प म, रे ग - स नि - स ग प म प
नित सांझ सवेरे मिलते हैं
उन्हें देख के तारे खिलते हैं
लेते हैं विदा एक दूजे से
कहते हैं चले आना
जब दीप जले आना...
Superb song
ReplyDeleteReally amazing song
ReplyDeleteSuper. The best Hindi song of jesudas.
ReplyDeleteNot only Yesudas'but bollywood's all time one of the best songs! Unbeliebably melodious!
ReplyDeleteSuper super nice
ReplyDeleteMarvelous song
ReplyDeleteMy all time favourite song
ReplyDelete