ओ रे पिया - O Re Piya (Rahat Fateh Ali Khan, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: राहत फ़तेह अली खान

ओ रे पिया
उड़ने लगा क्यों मन बावला रे
आया कहाँ से ये हौसला रे
ओ रे पिया

तानाबाना, तानाबाना बुनती हवा
बूंदें भी तो आये नहीं बाज़ यहाँ
साज़िश में शामिल सारा जहां है
हर ज़र्रे-ज़र्रे की ये इल्तिज़ा है
ओ रे पिया...

नज़रें बोलें, दुनिया बोले, दिल की ज़बाँ
इश्क मांगे, इश्क चाहे, कोई तूफां
चलना आहिस्ते, इश्क नया है
पहला ये वादा हमने किया है
ओ रे पिया...

नंगे पैरों पे अंगारों, चलती रही
लगता है कि गैरों में मैं, पलती रही
ले चल वहाँ जो, मुल्क तेरा है
जाहिल ज़माना, दुश्मन मेरा है
ओ रे पिया...

6 comments :

  1. The lyrics are only rhyming with no substance.

    ReplyDelete
  2. But nice voice for the song.

    ReplyDelete
  3. Mujhe aise writer sab ko padh ke
    Aise singer sab ko sun ke
    Garv mahsoos hota hai ki ham india ke vaasi hai
    I really love my India.

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...