Movie/Album: कल हो न हो (2003)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी भर जियो
जो है समाँ कल हो न हो
चाहे जो तुम्हें पूरे दिल से
मिलता है वो मुश्किल से
ऐसा जो कोई कहीं है
बस वो ही सबसे हसीं है
उस हाथ को तुम थाम लो
वो मेहरबाँ कल हो न हो
हर पल यहाँ...
पलकों के ले के साये
पास कोई जो आये
लाख सम्भालो पागल दिल को
दिल धड़के ही जाये
पर सोच लो इस पल है जो
वो दास्ताँ कल हो न हो
हर घड़ी बदल रही है...
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम
हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी
छाँव है कभी, कभी है धूप ज़िंदगी
हर पल यहाँ जी भर जियो
जो है समाँ कल हो न हो
चाहे जो तुम्हें पूरे दिल से
मिलता है वो मुश्किल से
ऐसा जो कोई कहीं है
बस वो ही सबसे हसीं है
उस हाथ को तुम थाम लो
वो मेहरबाँ कल हो न हो
हर पल यहाँ...
पलकों के ले के साये
पास कोई जो आये
लाख सम्भालो पागल दिल को
दिल धड़के ही जाये
पर सोच लो इस पल है जो
वो दास्ताँ कल हो न हो
हर घड़ी बदल रही है...
Thanks for the lyrics. I love this song.
ReplyDeletewonderfull Song
ReplyDeleteBest and inspirational song......
ReplyDeleteKal ho na ho.....
ReplyDeleteThe song which made mr cry soo much....
ReplyDeleteGajjjab
ReplyDeleteGjjb song
ReplyDeleteThansh for lyrics
Nice song srk with sonu nigam
ReplyDeleteबहुत अच्छा सांग है
ReplyDeletevery nice song
ReplyDeleteHeart touching song....(◍•ᴗ•◍)❤
ReplyDelete❤️ heart touching song ❤️
ReplyDeleteVery nice song..
ReplyDelete