तू मेरी ज़िन्दगी है - Tu Meri Zindagi Hai (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal, Aashiqui)

Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल

तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर ख़ुशी है
तू ही प्यार, तू ही चाहत
तू ही आशिकी है
तू मेरी ज़िन्दगी है...

पहली मोहब्बत का एहसास है तू
बुझके जो बुझ ना पाई, वो प्यास है तू
तू ही मेरी पहली ख्वाहिश, तू ही आखिरी है
तू मेरी ज़िन्दगी है...

हर ज़ख्म दिल का तुझे, दिल से दुआ दे
खुशियाँ तुझे, गम सारे मुझको खुदा दे
तुझको भुला ना पाया, मेरी बेबसी है
तू मेरी ज़िन्दगी है...

12 comments :

  1. Tu meri Zindgi hai....

    Love you Dear...F....

    Your D.....

    ReplyDelete
  2. Its a copy of Pakistani singer Mehdi Hassan and Tassawar khanum's song "Tu meri Zindagi hai".

    ReplyDelete
  3. Its a copy of Pakistani singer Mehdi Hassan and Tassawar khanum's song "Tu meri Zindagi hai". & Tital Geo Daram Tu meri Zindagi hai

    ReplyDelete
  4. Nice song but till now miss kumar sanu song

    ReplyDelete
  5. Really I'm singing this always song.

    ReplyDelete
  6. दुसरोका गाना समिर,नदिम -श्रवणने चोरी करके बेचा।

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...