बीती ना बिताई रैना - Beeti Na Bitaayi Raina (Lata Mangeshkar, Bhupinder, Parichay)

Movie/Album: परिचय (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर, भूपिंदर सिंह

बीती न बिताई रैना
बिरहा की जाई रैना
भीगी हुई अँखियों ने
लाख बुझाई रैना

बीती हुई बतियाँ कोई दोहराये
भूले हुए नामों से कोई तो बुलाये
चाँद..
चाँद की बिंदी वाली
बिंदी वाली रतियाँ
जागी हुई अँखियों में
रात न आई रैना
बीती न बिताई रैना...

युग आते हैं और युग जाए
छोटी-छोटी यादों के
पल नहीं जाए
झूठ से काली लागे
लागे काली रतिया
रूठी हुईं अँखियों ने
लाख मनाई रैना
बीती ना बिताई रैना...

1 comment :

  1. It's not 'chaand ki bin diwani' but rather 'chaand ki bindi waali'.

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...