Movie/Album: रोटी (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
यार हमारी बात सुनो, ऐसा इक इंसान चुनो
जिसने पाप ना किया हो, जो पापी ना हो
कोई है चालाक आदमी, कोई सीधा सादा
हममें से हर एक है पापी, थोड़ा कोई ज़्यादा
हो कोई मान गया रे, कोई रूठ गया
हो कोई पकड़ा गया, कोई छूट गया
यार हमारी बात सुनो, ऐसा एक बेईमान चुनो...
इस पापन को आज सजा देंगे, मिलकर हम सारे
लेकिन जो पापी न हो, वो पहला पत्थर मारे
हो पहले अपने मन साफ़ करो रे
फिर औरों का इंसाफ करो
यार हमारी बात सुनो, ऐसा इक नादान चुनो...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
यार हमारी बात सुनो, ऐसा इक इंसान चुनो
जिसने पाप ना किया हो, जो पापी ना हो
कोई है चालाक आदमी, कोई सीधा सादा
हममें से हर एक है पापी, थोड़ा कोई ज़्यादा
हो कोई मान गया रे, कोई रूठ गया
हो कोई पकड़ा गया, कोई छूट गया
यार हमारी बात सुनो, ऐसा एक बेईमान चुनो...
इस पापन को आज सजा देंगे, मिलकर हम सारे
लेकिन जो पापी न हो, वो पहला पत्थर मारे
हो पहले अपने मन साफ़ करो रे
फिर औरों का इंसाफ करो
यार हमारी बात सुनो, ऐसा इक नादान चुनो...
Very nice song. Thank you 🙏
ReplyDeleteSuch feel lyrics ❤️. Thank you for posting. 🙂👍
ReplyDeleteवाह
ReplyDelete