याद आ रहा है तेरा प्यार - Yaad Aa Raha Hai Tera Pyar (Bappi Lahiri, Disco Dancer)

Movie/Album: डिस्को डांसर (1982)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अनजान
Performed By: बप्पी लाहिरी

याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुये तुम कहाँ गुम
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार...

यारो मैं तो यहाँ जीता रहा
सारे गम दिल के भुला के
दे के तुम्हें सारी खुशी
मैंने, मैंने यहाँ कुछ भी तो पाया नहीं
सब कुछ पा के
मुझको मिली क्या ज़िन्दगी
याद आ रहा है तेरा प्यार...

ऐ दिल मैं वो ही, तू वो ही
वो ही है ये दुनिया के मेले
बिछड़े वो दिन जाने कहाँ
रूठे सब यहाँ जाने कहाँ
रह गये हम तो अकेले
आवाज दे किसको यहाँ
याद आ रहा है तेरा प्यार...

वादा, वादा रहा साथी मेरे
तेरे लिये गाता चला जाऊँ
तू मेरा दिल, तू मेरी जां
जीना, जीना मेरा जीना यहीं
तेरे लिये ज़िन्दगी लुटाऊँ
तू जो नहीं, क्या है यहाँ
याद आ रहा है तेरा प्यार...

5 comments :

  1. Superb Thanks

    ReplyDelete
  2. याद आ रहा है तेरा प्यार
    कहाँ हम कहाँ तुम, हुये तुम कहाँ गुम
    आ भी जा, आ भी जा एक बार
    ओ याद आ रहा है तेरा प्यार...

    ReplyDelete
  3. Aaj sach mein Bappi da ko yaad aa rahi hai

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...