Movie/Album: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, अभिजीत
ज़रा सा झूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
ज़रा सा घूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
आ तुझे चूम लूं मैं
अरे ना रे ना बाबा ना
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
मौसम है बेईमान, मस्ती का ये समां
रोको ओ लोगों ज़मीन पे गिरने लगा आसमां
ठुमक ठुमक के झूलूँगी
मैं उड़के गगन को छू लूंगी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
ठंडी ठंडी पवन, जलता है ये बदन
जी चाहता है बना लूं, तुझको अपना सजन
हुआ नहीं ये पहले कभी
मेरी जान बदल गयी अभी अभी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
जाती है तू कहाँ, जानेमन जानेजां
लड़की है तू खूबसूरत, लड़का मैं नौजवान
तुझे गले लगा लूं आ
पलकों में बिठा लूं आ
हो गया मुझे नशा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, अभिजीत
ज़रा सा झूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
ज़रा सा घूम लूं मैं
अरे ना रे ना रे ना
आ तुझे चूम लूं मैं
अरे ना रे ना बाबा ना
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
मौसम है बेईमान, मस्ती का ये समां
रोको ओ लोगों ज़मीन पे गिरने लगा आसमां
ठुमक ठुमक के झूलूँगी
मैं उड़के गगन को छू लूंगी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
ठंडी ठंडी पवन, जलता है ये बदन
जी चाहता है बना लूं, तुझको अपना सजन
हुआ नहीं ये पहले कभी
मेरी जान बदल गयी अभी अभी
मैं चली, बनके हवा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
जाती है तू कहाँ, जानेमन जानेजां
लड़की है तू खूबसूरत, लड़का मैं नौजवान
तुझे गले लगा लूं आ
पलकों में बिठा लूं आ
हो गया मुझे नशा
रब्बा मेरे मैनूं बचा
ज़रा सा झूम लूं मैं...
Thanks sir.
ReplyDelete