Movie/Album: अकेले हम अकेले तुम (1995)
Music By: अनु मालिक
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू, उदित नारायण
राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में पहला प्यार हो गया
(पहली नज़र में ही खुमार हो गया)
दिल जिगर दोनों घायल हुए
तीरे नज़र दिल के पार हो गया
(तीरे नज़र आर पार हो गया)
राहों से राहें, बाहों से बाहें
मिलके भी मिलती नहीं
होता है अक्सर अरमां की कलियाँ
खिलके भी खिलती नहीं
फिर भी ना जाने क्यूँ नहीं माने
फिर भी ना जाने क्यूँ नहीं माने
दीवाना दिल बेक़रार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया...
रानी को देखो, नज़रें मिली तो
आँखें चुराने लगी
करती भी क्या वो सर को झुका के
कंगना घुमाने लगी
राजा ने ऐसा जादू चलाया
राजा ने ऐसा जादू चलाया
ना करते करते इकरार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया...
Music By: अनु मालिक
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू, उदित नारायण
राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में पहला प्यार हो गया
(पहली नज़र में ही खुमार हो गया)
दिल जिगर दोनों घायल हुए
तीरे नज़र दिल के पार हो गया
(तीरे नज़र आर पार हो गया)
राहों से राहें, बाहों से बाहें
मिलके भी मिलती नहीं
होता है अक्सर अरमां की कलियाँ
खिलके भी खिलती नहीं
फिर भी ना जाने क्यूँ नहीं माने
फिर भी ना जाने क्यूँ नहीं माने
दीवाना दिल बेक़रार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया...
रानी को देखो, नज़रें मिली तो
आँखें चुराने लगी
करती भी क्या वो सर को झुका के
कंगना घुमाने लगी
राजा ने ऐसा जादू चलाया
राजा ने ऐसा जादू चलाया
ना करते करते इकरार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया...
Thanku for hindi version lyrics of Raja Ko Rani Se Pyar ho gaya song
ReplyDelete