Movie/Album: बादशाह (1999)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत, अलका याग्निक
दिल क्यो धक धक करता है
क्यों ये तुझपे मरता है
दिल तुझको ही चाहे बार बार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
कि अब क्या करे हम (हे हे)
कैसे जीयें हम (हे हे)
इतना बता दे ओ मेरे यार
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
रख लूँ नज़र में चेहरा तेरा, दिन रात इसपे मरता रहूँ
जब तक ये सांसे चलती रहे, तुझसे मोहब्बत करता रहूँ
इतना जो चाहोगे मेरी कसम, सब कुछ लुटा दूँगी तुझपे सनम
तुमने किया है बेकरार, बेकरार बेकरार बेकरार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए...
भरके मुझे अपनी आगोश में, सो जा मेरे गेसुओं के तले
तेर सिवा कुछ नज़र आये ना, ऐसे लगा ले मुझको गले
तेरी वफाओं पे भरोसा करूँ, तुझसे कभी ना धोखा करूँ
तुने किया है ऐतबार, ऐतबार ऐतबार ऐतबार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत, अलका याग्निक
दिल क्यो धक धक करता है
क्यों ये तुझपे मरता है
दिल तुझको ही चाहे बार बार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
कि अब क्या करे हम (हे हे)
कैसे जीयें हम (हे हे)
इतना बता दे ओ मेरे यार
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
रख लूँ नज़र में चेहरा तेरा, दिन रात इसपे मरता रहूँ
जब तक ये सांसे चलती रहे, तुझसे मोहब्बत करता रहूँ
इतना जो चाहोगे मेरी कसम, सब कुछ लुटा दूँगी तुझपे सनम
तुमने किया है बेकरार, बेकरार बेकरार बेकरार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए...
भरके मुझे अपनी आगोश में, सो जा मेरे गेसुओं के तले
तेर सिवा कुछ नज़र आये ना, ऐसे लगा ले मुझको गले
तेरी वफाओं पे भरोसा करूँ, तुझसे कभी ना धोखा करूँ
तुने किया है ऐतबार, ऐतबार ऐतबार ऐतबार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...