प्यार हो जाएगा - Pyar Ho Jayega (Kumar Sanu, Alka Yagnik. Chamatkar)

Movie/Album: चमत्कार (1992)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक

इस प्यार से मेरी तरफ न देखो, प्यार हो जायेगा
ये प्यार हो गया तो तीर दिल के, पार हो जायेगा
हो, प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा
प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा...


दो चार ऐसी मुलाकातें होंगी, सारे ज़माने में बातें होंगी
के नाम बदनाम तेरा-मेरा, यार हो जायेगा
प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा...


हाथों से अपना दिल थाम लेना, आँखों से आँखें मिलने ना देना
के आँखों ही आँखों में कोई, वार हो जायेगा
प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...