Movie/Album: बजरंगी भाईजान (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: जुबिन नौटियाल, प्रीतम, राहत फ़तेह अली खान, रेखा भरद्वाज
इक दिन मोहब्बत ओढ़ कर
इक दिन गली के मोड़ पर
तेरी हथेली पर लिखूं
मेरा नाम, तेरे नाम पर
फिर तु तक़ल्लुफ़ छोड़ कर
फिर तु झुका कर के नज़र
रखना मेरे काँधे पे सर
ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी
तारों भरी इक रात में, तेरे ख़त पढ़ेंगे साथ में
कोरा जो पन्ना रह गया, एक कांपते से हाथ में
थोड़ी शिक़ायत करना तू, थोड़ी शिक़ायत मैं करूँ
नाराज़ बस ना होना तू ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी...
(तू है तो मैं हूँ, तू है तो मैं हूँ
तू है तो फ़लक, तू है तो ज़मीं)
कोई रस्ता, कोई डगर
कोई निशाँ तो दे मुझे
कुछ तो बता ज़िन्दगी
ज़िन्दगी
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: जुबिन नौटियाल, प्रीतम, राहत फ़तेह अली खान, रेखा भरद्वाज
इक दिन मोहब्बत ओढ़ कर
इक दिन गली के मोड़ पर
तेरी हथेली पर लिखूं
मेरा नाम, तेरे नाम पर
फिर तु तक़ल्लुफ़ छोड़ कर
फिर तु झुका कर के नज़र
रखना मेरे काँधे पे सर
ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी
तारों भरी इक रात में, तेरे ख़त पढ़ेंगे साथ में
कोरा जो पन्ना रह गया, एक कांपते से हाथ में
थोड़ी शिक़ायत करना तू, थोड़ी शिक़ायत मैं करूँ
नाराज़ बस ना होना तू ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी...
(तू है तो मैं हूँ, तू है तो मैं हूँ
तू है तो फ़लक, तू है तो ज़मीं)
कोई रस्ता, कोई डगर
कोई निशाँ तो दे मुझे
कुछ तो बता ज़िन्दगी
ज़िन्दगी
Thank you very mach ... please if you can lyrics of to jo milla and bhar do joli meri by languge india
ReplyDeleteHere:
Deletehttp://hindilyricspratik.blogspot.com/2015/07/tu-jo-mila-kk-javed-ali-papon-bajrangi.html
http://hindilyricspratik.blogspot.com/2017/05/bhar-do-jholi-meri-adnan-sami-bajrangi-bhaijaan.html
Nyc
ReplyDeleteVery nice Song...Jab Mai Ye gana sunta hu To Mujhe Apani Purani Zindagi ki Yaad Aati hai.........Kyuki Mai Ek Actor Banana Chahata hu.....ISI Liye Mujhe Meri Family ne Chhod Diya.......
ReplyDelete.....Par zindagi me Ek din Mera Naam SAB Jarur Janenge....
Love you Zindagi
Oh wow super cool
DeleteSuch a lovely song sung by all
ReplyDeleteFeel this song 💖
ReplyDeleteHeart touching song god bless you jubin sir i listnig this song 10to12 times per day🤗🤗🤗
ReplyDeleteGreat voice jubin sir
ReplyDelete