Movie/Album: ऐ दिल है मुश्किल (2016)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह
अच्छा चलता हूँ, दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का, ज़ुबां पे स्वाद रखना
दिल के संदूकों में, मेरे अच्छे काम रखना
चिट्ठी-तारों में भी, मेरा तू सलाम रखना
अँधेरा तेरा, मैंने ले लिया
मेरा उजला सितारा, तेरे नाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया, चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया, बेलिया, ओ पिया
चन्ना मेरेया मेरेया...
महफ़िल में तेरी, हम ना रहें जो
ग़म तो नहीं है, ग़म तो नहीं है
किस्से हमारी नज़दीकियों के
कम तो नहीं है, कम तो नहीं है
कितनी दफ़ा सुबह को मेरी
तेरे आंगन में बैठे, मैंने शाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया...
तेरे रुख से अपना रास्ता, मोड़ के चला
चन्दन हूँ मैं, अपनी खुश्बू छोड़ के चला
मन की माया रख के तेरे तकिये तले
बैरागी, बैरागी का सूती चोला, ओढ़ के चला
ओ पिया
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह
अच्छा चलता हूँ, दुआओं में याद रखना
मेरे ज़िक्र का, ज़ुबां पे स्वाद रखना
दिल के संदूकों में, मेरे अच्छे काम रखना
चिट्ठी-तारों में भी, मेरा तू सलाम रखना
अँधेरा तेरा, मैंने ले लिया
मेरा उजला सितारा, तेरे नाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया, चन्ना मेरेया मेरेया
चन्ना मेरेया मेरेया, बेलिया, ओ पिया
चन्ना मेरेया मेरेया...
महफ़िल में तेरी, हम ना रहें जो
ग़म तो नहीं है, ग़म तो नहीं है
किस्से हमारी नज़दीकियों के
कम तो नहीं है, कम तो नहीं है
कितनी दफ़ा सुबह को मेरी
तेरे आंगन में बैठे, मैंने शाम किया
चन्ना मेरेया मेरेया...
तेरे रुख से अपना रास्ता, मोड़ के चला
चन्दन हूँ मैं, अपनी खुश्बू छोड़ के चला
मन की माया रख के तेरे तकिये तले
बैरागी, बैरागी का सूती चोला, ओढ़ के चला
ओ पिया
super song
ReplyDelete