Movie/Album: अभिनेत्री (1970)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार
सा-सा रे-रे ग-ग म-म प-प हाँ!
सा रे ग म प
प प प प प, ध म रे
गा रे मेरे संग मेरे साजना
ध म ध, तू मेरा
म रे म, मैं तेरी
चल गा रे मेरे संग मेरे साजना
सा रे ग म प...
मैं हूँ बहार, छोड़ो ना बईयाँ
आज गीतों से, रंग दूँगी सईयाँ
ध म ध, तू काला
म रे म, मैं गोरी
अरे ले-ले मेरा रंग मेरे साजना
सा रे ग म प...
साजन मज़ा तब है जीने में
साँस हो मेरी तेरे सीने में
ध म ध, मरते हैं
म रे म, जीते हैं
अरे छू के तेरा अंग तेरे साजना
सा रे ग म प...
गा रहे हैं संग तेरे साजना
अपना भी हाल तेरे जैसा है
क्या करें हम भी मौसम ऐसा है
ध म ध, पागल से
म रे म, फिरते हैं
अरे ले के तेरा ढंग तेरे
सा रे ग म प...
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार
सा-सा रे-रे ग-ग म-म प-प हाँ!
सा रे ग म प
प प प प प, ध म रे
गा रे मेरे संग मेरे साजना
ध म ध, तू मेरा
म रे म, मैं तेरी
चल गा रे मेरे संग मेरे साजना
सा रे ग म प...
मैं हूँ बहार, छोड़ो ना बईयाँ
आज गीतों से, रंग दूँगी सईयाँ
ध म ध, तू काला
म रे म, मैं गोरी
अरे ले-ले मेरा रंग मेरे साजना
सा रे ग म प...
साजन मज़ा तब है जीने में
साँस हो मेरी तेरे सीने में
ध म ध, मरते हैं
म रे म, जीते हैं
अरे छू के तेरा अंग तेरे साजना
सा रे ग म प...
गा रहे हैं संग तेरे साजना
अपना भी हाल तेरे जैसा है
क्या करें हम भी मौसम ऐसा है
ध म ध, पागल से
म रे म, फिरते हैं
अरे ले के तेरा ढंग तेरे
सा रे ग म प...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...