हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
तूफानों और बादलों से भी ये नहीं झुकेगा
नहीं झुकेगा, नहीं झुकेगा, झंडा नहीं झुकेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
केसरिया बल भरने वाला, सादा है सच्चाई
हरा रंग है हरी हमारी, धरती की अँगड़ाई
कहता है यह चक्र हमारा, कदम कभी ना रुकेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
शान हमारी यह झंडा है, यह अरमान हमारा
यह बल पौरुष है सदियों का, यह बलिदान हमारा
आसमान में फहराए, यह सागर में लहराए
जहाँ-जहाँ जाए ये झंडा, यह सन्देश सुनाए
है आज़ाद हिन्द ये दुनिया को आज़ाद करेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
नहीं चाहते हम दुनिया को अपना दास बनाना
नहीं चाहते हम औरों के मुँह की रोटी खाना
सत्य न्याय के लिए हमारा लहू सदा बहेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
हम कितने सुख सपने लेकर इसको फहराते हैं
इस झंडे पर मर मिटने की कसम सभी खाते हैं
हिन्द देश का यह झंडा घर-घर में लहराएगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
तूफानों और बादलों से भी ये नहीं झुकेगा
नहीं झुकेगा, नहीं झुकेगा, झंडा नहीं झुकेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
केसरिया बल भरने वाला, सादा है सच्चाई
हरा रंग है हरी हमारी, धरती की अँगड़ाई
कहता है यह चक्र हमारा, कदम कभी ना रुकेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
शान हमारी यह झंडा है, यह अरमान हमारा
यह बल पौरुष है सदियों का, यह बलिदान हमारा
आसमान में फहराए, यह सागर में लहराए
जहाँ-जहाँ जाए ये झंडा, यह सन्देश सुनाए
है आज़ाद हिन्द ये दुनिया को आज़ाद करेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
नहीं चाहते हम दुनिया को अपना दास बनाना
नहीं चाहते हम औरों के मुँह की रोटी खाना
सत्य न्याय के लिए हमारा लहू सदा बहेगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
हम कितने सुख सपने लेकर इसको फहराते हैं
इस झंडे पर मर मिटने की कसम सभी खाते हैं
हिन्द देश का यह झंडा घर-घर में लहराएगा
हिंद देश का प्यारा झंडा...
Jay hind
ReplyDeletegood song
ReplyDeleteYou are right
DeleteNice
DeleteNice song
DeleteVery nice song
ReplyDeletejai hind 0 nice song
ReplyDeletevery much nice song
ReplyDeleteThanks 😊 😊
DeleteFeel so proud. Jai hind
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteJai hind
ReplyDeleteEtne sunder rastriy geet hone ki bawjud ye kyu chahiye
ReplyDeleteJai hind
ReplyDeleteJai Hind
ReplyDeleteSo thanks 🙏🙏🙏🙏
ReplyDelete