Movie/Album: खामोशियाँ (2015)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: अरिजीत सिंह, पलक मुछाल
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहाँ जाए महफ़ूज़ हो
दिल मेरा माँगे बस ये दुआ
बातें ये कभी ना...
हमदर्द है, हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयाँ
बातें ये कभी ना...
जागी भी है, रोई भी है
आँखें ये रातों में मेरे
क्यों हर घड़ी मिल के तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी
हम तो ना समझे तुम ही कहो
क्यों तुमको पा के तुमसे जुदा
बातें ये कभी ना...
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: अरिजीत सिंह, पलक मुछाल
बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहाँ जाए महफ़ूज़ हो
दिल मेरा माँगे बस ये दुआ
बातें ये कभी ना...
हमदर्द है, हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयाँ
बातें ये कभी ना...
जागी भी है, रोई भी है
आँखें ये रातों में मेरे
क्यों हर घड़ी मिल के तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी
हम तो ना समझे तुम ही कहो
क्यों तुमको पा के तुमसे जुदा
बातें ये कभी ना...
no words
ReplyDeleteWaW, This is a very good and helpful post for sing this song.
ReplyDeleteThanks for This.......
I am also a lyrics writer and singer of songs.
Please visit my website and also approve for a Backlinks.
www.songinhindilyrics.com