Movie/Album: बॉलीवुड/हॉलीवुड (2002)
Music By: संदीप चौटा
Lyrics By: अजय विरमानी
Performed By: सोनू निगम, अलिशा चिनाय
रंग रंग मेरे रंग रंग में
रंग जाएगी तू रंग
संग संग मेरे संग संग में
संग आएगी संग
रंग-संग मेरा मिल जाएगा
अंग-अंग तेरा खिल जाएगा
रंग-संग मेरा...
रंग रंग मेरे रंग रंग...
रंगों में है इश्क़-प्यार
आँखों में है मस्त बहार
हो बाँहों में है पहला यार
अरे लम्हों में है इंतज़ार
होंठों पे है इक पुकार
दिल में है दर्द-ए-इज़हार
होंठों पे है इक पुकार
दिल में है दर्द-ए-इज़हार
रंग रंग मेरे रंग रंग...
गोरा-सा बदन शरमाए
कोरा-सा ये अंग खिल जाए
मस्ती भरा मन मुसकाए
हँसते-हँसते हम खो जाएँ
यादों को हम संभालें
वादों को हम न भूलें
यादों को हम संभालें
वादों को हम न भूलें
रंग रंग मेरे रंग रंग...
Music By: संदीप चौटा
Lyrics By: अजय विरमानी
Performed By: सोनू निगम, अलिशा चिनाय
रंग रंग मेरे रंग रंग में
रंग जाएगी तू रंग
संग संग मेरे संग संग में
संग आएगी संग
रंग-संग मेरा मिल जाएगा
अंग-अंग तेरा खिल जाएगा
रंग-संग मेरा...
रंग रंग मेरे रंग रंग...
रंगों में है इश्क़-प्यार
आँखों में है मस्त बहार
हो बाँहों में है पहला यार
अरे लम्हों में है इंतज़ार
होंठों पे है इक पुकार
दिल में है दर्द-ए-इज़हार
होंठों पे है इक पुकार
दिल में है दर्द-ए-इज़हार
रंग रंग मेरे रंग रंग...
गोरा-सा बदन शरमाए
कोरा-सा ये अंग खिल जाए
मस्ती भरा मन मुसकाए
हँसते-हँसते हम खो जाएँ
यादों को हम संभालें
वादों को हम न भूलें
यादों को हम संभालें
वादों को हम न भूलें
रंग रंग मेरे रंग रंग...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...