Movie/Album: फुकरे (2013)
Music By: राम सम्पत
Lyrics By: मुन्ना धीमन
Performed By: सोना मोहापात्रा
गली में मारे फेरे, पास आने को मेरे
कभी परखता नैण मेरे, तू कभी परखता तोर
अम्बरसरिया मुंडयावे कचिया कलियाँ ना तोड़
तेरी माँ ने बोले हैं मुझे तीखे से बोल
अम्बरसरिया...
मैं कलियों के जैसी मेरी अल्हड़ उमर निराळी
छोटी सी ये जान मेरी और जोबन बहता पानी
जबसे चढ़ी जवानी, ढूँढती दिल दा हाणी
मैं अणजाणी को ये पानी ले ना जावे रोड़
अम्बरसरिया मुंडयावे...
गोरी-गोरी मेरी कलाई चूड़ियाँ काली-काली
मैं शरमाती रोज़ लगाती काजल सुरमा लाली
नहीं मैं सुरमा पाणा, रूप ना मैं चमकाणा
नैण नशीले हो अगर तो सुरमे ती की लोड
अम्बरसरिया मुंडया वे...
Music By: राम सम्पत
Lyrics By: मुन्ना धीमन
Performed By: सोना मोहापात्रा
गली में मारे फेरे, पास आने को मेरे
कभी परखता नैण मेरे, तू कभी परखता तोर
अम्बरसरिया मुंडयावे कचिया कलियाँ ना तोड़
तेरी माँ ने बोले हैं मुझे तीखे से बोल
अम्बरसरिया...
मैं कलियों के जैसी मेरी अल्हड़ उमर निराळी
छोटी सी ये जान मेरी और जोबन बहता पानी
जबसे चढ़ी जवानी, ढूँढती दिल दा हाणी
मैं अणजाणी को ये पानी ले ना जावे रोड़
अम्बरसरिया मुंडयावे...
गोरी-गोरी मेरी कलाई चूड़ियाँ काली-काली
मैं शरमाती रोज़ लगाती काजल सुरमा लाली
नहीं मैं सुरमा पाणा, रूप ना मैं चमकाणा
नैण नशीले हो अगर तो सुरमे ती की लोड
अम्बरसरिया मुंडया वे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...