Movie/Album: टाइगर ज़िन्दा है (2017)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: आतिफ असलम, नेहा भसीन
कच्ची डोरियों, डोरियों, डोरियों से
मैनूँ तू बांध ले
पक्की यारियों, यारियों, यारियों में
होंदे ना फासले
ए नाराज़गी कागज़ी सारी तेरी
मेरे सोह्णेया सुन लै मेरी
दिल दियाँ गल्लाँ
करांगे नाळ-नाळ बह के
अन्क्ख नाळे अन्क्ख नूँ मिला के
दिल दियाँ गल्लाँ हाय
करांगे रोज़ रोज़ बह के
सच्चियाँ मोहब्बताँ निभा के
सताये मैनूँ क्यूँ, दिखाए मैनूँ क्यूँ
ऐवें झूठी-मूठी रुस के रुसा के
दिल दियाँ गल्लाँ...
तैनूँ लक्खाँ तों छुपा के रखाँ
अक्खाँ तें सजा के
तू ऐ मेरी वफ़ा, रख अपना बना के
मैं तेरे लइयाँ, तेरे लइयाँ यारा
ना पावीं कदे दूरियाँ
मैं जीणा हाँ तेरा
तू जीणा है मेरा
दस लैणा की नखरा दिखा के
दिल दियाँ गल्लाँ...
राताँ कालियाँ, कालियाँ, कालियाँ ने
मेरे दिल साँवले
मेरे हाणियाँ, हाणियाँ, हाणियाँ जे
लग्गे तू ना गले
मेरा आसमां मौसमां दी ना सुने
कोई ख़्वाब ना पूरा बणे
दिल दियाँ गल्लाँ...
पता है मैनूँ क्यूँ, छुपा के देखे तू
मेरे नाम से नाम मिला के
दिल दियाँ गल्लाँ...
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: आतिफ असलम, नेहा भसीन
कच्ची डोरियों, डोरियों, डोरियों से
मैनूँ तू बांध ले
पक्की यारियों, यारियों, यारियों में
होंदे ना फासले
ए नाराज़गी कागज़ी सारी तेरी
मेरे सोह्णेया सुन लै मेरी
दिल दियाँ गल्लाँ
करांगे नाळ-नाळ बह के
अन्क्ख नाळे अन्क्ख नूँ मिला के
दिल दियाँ गल्लाँ हाय
करांगे रोज़ रोज़ बह के
सच्चियाँ मोहब्बताँ निभा के
सताये मैनूँ क्यूँ, दिखाए मैनूँ क्यूँ
ऐवें झूठी-मूठी रुस के रुसा के
दिल दियाँ गल्लाँ...
तैनूँ लक्खाँ तों छुपा के रखाँ
अक्खाँ तें सजा के
तू ऐ मेरी वफ़ा, रख अपना बना के
मैं तेरे लइयाँ, तेरे लइयाँ यारा
ना पावीं कदे दूरियाँ
मैं जीणा हाँ तेरा
तू जीणा है मेरा
दस लैणा की नखरा दिखा के
दिल दियाँ गल्लाँ...
राताँ कालियाँ, कालियाँ, कालियाँ ने
मेरे दिल साँवले
मेरे हाणियाँ, हाणियाँ, हाणियाँ जे
लग्गे तू ना गले
मेरा आसमां मौसमां दी ना सुने
कोई ख़्वाब ना पूरा बणे
दिल दियाँ गल्लाँ...
पता है मैनूँ क्यूँ, छुपा के देखे तू
मेरे नाम से नाम मिला के
दिल दियाँ गल्लाँ...
dil diya gallan lyrics
ReplyDeletebollywood songs with lyrics