माहिया - Mahiya (Suzanne D'Mello, Annie Khalid, Awarapan)

Movie/Album: आवारापन (2007)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: सुज़ैन डी'मेलो, एनी खालिद

सुज़ैन डी'मेलो
समवेयर आउट देअर, आइ नो, देअर इज़ समवन
हू'ज़ वैटिंग जस्ट फॉर मी, माहिया
ही'ज़ गोन्ना सेट मी फ्री, माहिया

जिसकी आँखों में मेरी ही नमी हो
कोई तो है वो यार, माहिया
करूँ मैं इंतज़ार, माहिया
जिसके जीने में मेरी ही कमी हो
रहे जो बेक़रार, माहिया
हो मुझपे निसार, माहिया
जिसकी हर बात मुझसे जुड़ी हो
चाहे जो बेशुमार, माहिया
वफ़ा से वफ़ादार, माहिया

हाउ हैव आइ स्टार्टेड क्रेविंग ए फैंटसी?
व्हाई कान्ट यू बी अ पार्ट ऑफ़ माय रियलिटी?

उसको ले ज़िन्दगी के ख़्वाब मैं बुनूँ
चमकीले रंग सारे उनमें भरूँ
उसको अक्सर ख़यालों में सोचा
कहीं तो है वो यार, माहिया
वो मेरा दिलदार, माहिया
समवेयर आउट देअर...

आइ नो देट ही'ज़ गोन्ना बी माय डेस्टिनी
इट्स ऑल अ पार्ट ऑफ़ क्युपिड्स कोन्स्पिरसी

कबसे उसके आने की मैं राह तकूँ
सबसे छुपा के उसे दिल में रखूँ
मेरे दिल ने तराशा उसे जैसा
मिलेगा वही यार, माहिया
है मुझे ऐतबार, माहिया
समवेयर आउट देअर...
जिसकी आँखों में...

एनी खालिद (रीमिक्स)
माहिया
आइ विश यू कुड सी योरसेल्फ द वे आइ सी यू
यू शाइन जस्ट लाइक अ स्टार, माहिया
'कोज़ यू'र माय ओन्ली प्यार, माहिया

मैंने तुझको ही दिल में बसाया
तू ही है मेरा प्यार, माहिया
तू ही है मेरा प्यार, माहिया
तूने ऐसी अदा से मुझे देखा
दिल हो गया निसार, माहिया
तू ही है मेरा प्यार, माहिया

व्हाई डोन्ट यू टेल मी, माही पुट माय माइन्ड एट ईज़
हाउ डू यू विश टु सी द लॉयल्टी इन मी?
अपनी वफ़ा का इकरार क्या करूँ?
मर जाऊँ, तुझको जो दिल से जुदा करूँ
तूने ऐसी अदा से...

माहिया, यौर आईज़ सेट माय सोल ओन फायर
आइ फेल्ट जस्ट लाइक अ रोज़, माहिया
व्हेन आइ वॉज़ इन योर आर्म, माहिया

आइ कान्ट इमेजिन लाइफ विदाऊट यू वेयर आइ'ड बी
आ'म योर लेडी, आइ गो वेयरवेर यू टेक मी
तेरे बग़ैर जीने की ख़्वाहिश नहीं
मैं तेरे साथ हूँ, ले चल मुझको कहीं
तूने ऐसी अदा से...
माहिया, योर आईज़...

आइ डोन्ट केयर वेयर वि गो, स्टे ओर व्हॉट वि डू
आ'ल टेक योर पेन, किस इट अवे, 'कोज़ आइ लव यू
जैसे भी में रखोगे, मैं रहूँ
दुःख भी मिले तो प्यार में हँस के सहूँ
तूने ऐसी अदा से...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...