Movie/Album: याराना (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: माया गोविन्द
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति
लाया बारात लाया, घुंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया, तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
तेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरी पायल छनके छन-छन
मेरी बिंदिया चमके चमचम
मेरा कंगना खनके खन-खन
मेरा निकला जाये दम-दम
दीवानी मैं दीवानी, शर्म को छोड़ दूँगी
मैं अब नाचूँगी इतना, कि घुंघरू तोड़ दूँगी
नज़र का वार होगा, जिगर के पार होगा
मेरी आँखों के आगे, मेरा दिलदार होगा
मेरा कंगना खनके खन-खन
मेरा निकला जाये दम-दम
लाया बारात लाया...
मेरा ढलका जाये आँचल
मेरा बिखरा जाये काजल
मुझे लगता है ये पल-पल
हो जाऊँगी मैं पागल
कभी रूठूँगी उनसे, कभी होगी शरारत
कभी कोई गुस्सा-वुस्सा, कभी होगी मोहब्बत
धड़कता है दिल मेरा, न जाने क्या करूँ मैं
कुछ होने वाला है जी, न जाने क्यूँ डरूँ मैं
मेरा ढलका जाये आँचल
मेरा बिखरा जाये काजल
लाया बारात लाया...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: माया गोविन्द
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति
लाया बारात लाया, घुंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया, तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
तेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरी पायल छनके छन-छन
मेरी बिंदिया चमके चमचम
मेरा कंगना खनके खन-खन
मेरा निकला जाये दम-दम
दीवानी मैं दीवानी, शर्म को छोड़ दूँगी
मैं अब नाचूँगी इतना, कि घुंघरू तोड़ दूँगी
नज़र का वार होगा, जिगर के पार होगा
मेरी आँखों के आगे, मेरा दिलदार होगा
मेरा कंगना खनके खन-खन
मेरा निकला जाये दम-दम
लाया बारात लाया...
मेरा ढलका जाये आँचल
मेरा बिखरा जाये काजल
मुझे लगता है ये पल-पल
हो जाऊँगी मैं पागल
कभी रूठूँगी उनसे, कभी होगी शरारत
कभी कोई गुस्सा-वुस्सा, कभी होगी मोहब्बत
धड़कता है दिल मेरा, न जाने क्या करूँ मैं
कुछ होने वाला है जी, न जाने क्यूँ डरूँ मैं
मेरा ढलका जाये आँचल
मेरा बिखरा जाये काजल
लाया बारात लाया...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...