Movie/Album: विश्वात्मा (1992)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: साधना सरगम
सात समुन्दर पार
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी
ओ, ज़ुल्मी मेरी जाँ
तेरे क़दमों के नीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...
ना रस्ता मालूम ना तेरा नाम पता मालूम
कैसे मेरे प्यार ने तुझको ढूँढा क्या मालूम
सीधी तेरे पास
मैं अँखियाँ मीचे-मीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...
मैंने अपने चौबारे से दी तुझको आवाज़
नीचे गली में खड़ा रहा तू ऐसा था नाराज़
तू ऊपर न आया
तो मैं खुद ही नीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...
मैंने तेरी यादों के ज़ुल्फों में लगाये फूल
आगे तेरी मर्ज़ी तू कर ना कर मुझे कबूल
छोड़ के मैं अपने
बाबुल के बाग़-बगीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: साधना सरगम
सात समुन्दर पार
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी
ओ, ज़ुल्मी मेरी जाँ
तेरे क़दमों के नीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...
ना रस्ता मालूम ना तेरा नाम पता मालूम
कैसे मेरे प्यार ने तुझको ढूँढा क्या मालूम
सीधी तेरे पास
मैं अँखियाँ मीचे-मीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...
मैंने अपने चौबारे से दी तुझको आवाज़
नीचे गली में खड़ा रहा तू ऐसा था नाराज़
तू ऊपर न आया
तो मैं खुद ही नीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...
मैंने तेरी यादों के ज़ुल्फों में लगाये फूल
आगे तेरी मर्ज़ी तू कर ना कर मुझे कबूल
छोड़ के मैं अपने
बाबुल के बाग़-बगीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...