Movie/Album: फ़ोर्स (2011)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: श्रेया घोषाल, नरेश अय्यर
ये रूप और ये रंगत
ये चाल और ये नज़ाकत
कैसी है ये क़यामत अब कोई क्या कहे
मैं चली तो झूम उठी ज़िन्दगी
मैं चली तो जाग उठी रौशनी
मौसम नया, नयी-नयी हवायें हैं
मैं हूँ नयी, नयी मेरी अदायें हैं
तेरी जुल्फों की घटायें तेरी शोक निगाहें
कैसी हैं ये बलायें अब कोई क्या कहे
दुनिया बदली है, मेरा अंदाज़ न क्यूँ बदले
सब कुछ तो है बदल गया
गूँजा है जो गीत नया, तू साज़ न क्यूँ बदले
मेरा भी सुर है नया
नयी-नयी सी हैं मेरी राहें, नया-नया मेरा सफ़र है
नयी-नयी सी हैं मेरी चाहें, नयी-नयी मेरी नज़र है
तेरे नैन हैं निराले, मदिरा के प्याले
संभले ना दिल संभाले, अब कोई क्या कहे
दिल चाहे के ले के सितारे हार बना लूँ मैं
चाँद हो मेरी बिंदिया
सागर की सारी लहरें आँचल में सजा लूँ मैं
जाने क्यूँ चाहे ये जिया
कोई समझे तो समझे दीवाने, मुझको है परवाह क्या
मैं जानूँ तो बस इतना ही जानूँ, दिल ढूंढता है राह क्या
तू है कैसे रंग लायी, कैसी तरंग लायी
कैसी उमंग लायी, अब कोई क्या कहे
मैं चली तो झूम उठी ज़िन्दगी...
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: श्रेया घोषाल, नरेश अय्यर
ये रूप और ये रंगत
ये चाल और ये नज़ाकत
कैसी है ये क़यामत अब कोई क्या कहे
मैं चली तो झूम उठी ज़िन्दगी
मैं चली तो जाग उठी रौशनी
मौसम नया, नयी-नयी हवायें हैं
मैं हूँ नयी, नयी मेरी अदायें हैं
तेरी जुल्फों की घटायें तेरी शोक निगाहें
कैसी हैं ये बलायें अब कोई क्या कहे
दुनिया बदली है, मेरा अंदाज़ न क्यूँ बदले
सब कुछ तो है बदल गया
गूँजा है जो गीत नया, तू साज़ न क्यूँ बदले
मेरा भी सुर है नया
नयी-नयी सी हैं मेरी राहें, नया-नया मेरा सफ़र है
नयी-नयी सी हैं मेरी चाहें, नयी-नयी मेरी नज़र है
तेरे नैन हैं निराले, मदिरा के प्याले
संभले ना दिल संभाले, अब कोई क्या कहे
दिल चाहे के ले के सितारे हार बना लूँ मैं
चाँद हो मेरी बिंदिया
सागर की सारी लहरें आँचल में सजा लूँ मैं
जाने क्यूँ चाहे ये जिया
कोई समझे तो समझे दीवाने, मुझको है परवाह क्या
मैं जानूँ तो बस इतना ही जानूँ, दिल ढूंढता है राह क्या
तू है कैसे रंग लायी, कैसी तरंग लायी
कैसी उमंग लायी, अब कोई क्या कहे
मैं चली तो झूम उठी ज़िन्दगी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...