Movie/Album: प्यार का पंचनामा (2011)
Music By: हितेश सोनिक
Lyrics By: लव रंजन
Performed By: क्लींटन सेरेजो
कुछ तो कह रही है ज़िन्दगी
गुमसुम बह रही है ज़िन्दगी
ओ बावरे सुन तो ले
ओ बावरे सुन तो ले ज़रा
ख़्वाबों का ये अजब ताना-बाना
ओ बावरे...
कब तक यूँ ही चला जायेगा
खुद को यूँ ही जला पायेगा
कब तक रहेगा गुमसुम यूँ ही
कब तक खुदी को बहलाएगा
कुछ गुनगुना कोई नयी धुन तो ले ज़रा
ओ बावरे सुन तो ले...
जो बस में था कर लिया
हर राह चल, हर डगर लिया
दो पल ठहर तो ले ज़रा
बहुत रुक लिया, बहुत भर लिया
यादों की राख से फुल तू चुन तो ले ज़रा
ओ बावरे सुन तो ले...
Music By: हितेश सोनिक
Lyrics By: लव रंजन
Performed By: क्लींटन सेरेजो
कुछ तो कह रही है ज़िन्दगी
गुमसुम बह रही है ज़िन्दगी
ओ बावरे सुन तो ले
ओ बावरे सुन तो ले ज़रा
ख़्वाबों का ये अजब ताना-बाना
ओ बावरे...
कब तक यूँ ही चला जायेगा
खुद को यूँ ही जला पायेगा
कब तक रहेगा गुमसुम यूँ ही
कब तक खुदी को बहलाएगा
कुछ गुनगुना कोई नयी धुन तो ले ज़रा
ओ बावरे सुन तो ले...
जो बस में था कर लिया
हर राह चल, हर डगर लिया
दो पल ठहर तो ले ज़रा
बहुत रुक लिया, बहुत भर लिया
यादों की राख से फुल तू चुन तो ले ज़रा
ओ बावरे सुन तो ले...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...