Movie/Album: राजा (1995)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक
फूल माँगूँ ना बहार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
चैन माँगूँ ना करार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
फूल माँगूँ ना बहार...
जो भी छुपाया था इस दिल में मैंने तुझको बताया
राज़-ए-मोहब्बत मैंने भी तुझसे कभी ना छुपाया
कैसी होती है लगी मुझको तो बता
इसमें हैं बेचैनियाँ, इसमें है नशा
होश माँगूँ ना ख़ुमार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
फूल माँगूँ ना बहार...
हर दम चाहे इतना मुझे होगा ना ऐसा दीवाना
तेरे लिए मैं जाने-जहां छोडू सारा ज़माना
गुज़रेगी कैसे भला तन्हाँ ज़िन्दगी
अब तो तेरे नाम है मेरी हर ख़ुशी
रूप माँगूँ ना सिंगार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
फूल माँगूँ ना बहार...
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक
फूल माँगूँ ना बहार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
चैन माँगूँ ना करार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
फूल माँगूँ ना बहार...
जो भी छुपाया था इस दिल में मैंने तुझको बताया
राज़-ए-मोहब्बत मैंने भी तुझसे कभी ना छुपाया
कैसी होती है लगी मुझको तो बता
इसमें हैं बेचैनियाँ, इसमें है नशा
होश माँगूँ ना ख़ुमार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
फूल माँगूँ ना बहार...
हर दम चाहे इतना मुझे होगा ना ऐसा दीवाना
तेरे लिए मैं जाने-जहां छोडू सारा ज़माना
गुज़रेगी कैसे भला तन्हाँ ज़िन्दगी
अब तो तेरे नाम है मेरी हर ख़ुशी
रूप माँगूँ ना सिंगार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
फूल माँगूँ ना बहार...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...