Movie/Album: कोक स्टूडियो सीज़न 10 एपिसोड 7 (2017)
Music By: जफर ज़ैदी
Lyrics By: शोएब मंसूर
Performed By: अली हमज़ा, अली ज़फर
हम क्यूँ चलें उस राह पर
जिस राह पर सब ही चलें
क्यों न चुने वो रास्ता
जिस पर नहीं कोई गया
दिल उदास नज़रें उदास
दिलबर नहीं गर आसपास
दिन-रात आह भरना
और बेक़रार रहना
ये खेल ही बेकार है
कुछ भी नहीं अंगार है
इस आग में जलें क्यों
पल-पल जिये मरें क्यों
हम क्यों चलें...
बस देखने की बात है
इक इश्क़ क्या, हैं हज़ार इश्क़
लाखों सनम छुपे हैं
और राह देखते हैं
चलो इश्क़ का कहा मान कर
अपना सनम पहचान कर
किसी ऐसे रंग रंग जाएँ
सबसे जुदा नज़र आएँ
हम क्यों चलें...
Music By: जफर ज़ैदी
Lyrics By: शोएब मंसूर
Performed By: अली हमज़ा, अली ज़फर
हम क्यूँ चलें उस राह पर
जिस राह पर सब ही चलें
क्यों न चुने वो रास्ता
जिस पर नहीं कोई गया
दिल उदास नज़रें उदास
दिलबर नहीं गर आसपास
दिन-रात आह भरना
और बेक़रार रहना
ये खेल ही बेकार है
कुछ भी नहीं अंगार है
इस आग में जलें क्यों
पल-पल जिये मरें क्यों
हम क्यों चलें...
बस देखने की बात है
इक इश्क़ क्या, हैं हज़ार इश्क़
लाखों सनम छुपे हैं
और राह देखते हैं
चलो इश्क़ का कहा मान कर
अपना सनम पहचान कर
किसी ऐसे रंग रंग जाएँ
सबसे जुदा नज़र आएँ
हम क्यों चलें...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...