Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: उदित नारायण, विनोद राठोड़, श्रेया घोषाल
हे शीशे से शीशा टकराये, जो भी हो अंजाम
ओ देखो कैसे छलक-छलक छल
छलक-छलक छलकाए रे
हे झांझ-पखावज ताशे-बाजे छलके जब ये जाम
ओ देखो कैसे धमक-धमक धम
धमक-धमक धमकाए रे
शीशे से शीशा टकराये
ये मदिरा हाँ ये मदिरा तो ले आती है यादों की बरसात
छलक-छलक के छलती जाये दिल को ये मदिरा
ये मदिरा होठों से उतरे, तो बोले, दिल के बात
गरज-गरज के दिल में गरजे ग़म के ये बदरा
दिल तक जैसे ये पहुँची, आई, आई, आई उसकी याद
उसकी एक झलक मिल जाये इतनी है फ़रियाद
हे नाचे मीरा जोगन बन के ओ मेरे घनश्याम
देखो-देखो
नाचे मीरा लहरा के बलखा के ओ मेरे घनश्याम
ओ देखो कैसे, झनक-झनक झन
झननन पायल बाजे रे
प्यार में तेरे दिल ये चाहे हो जाए बदनाम
ओ देखो कैसे, ओ देखो...
थिरक-थिरक दिल
थिरक-थिरकता जाए रे
हे धमक-धमक धम
धमक-धमकता जाए रे
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: उदित नारायण, विनोद राठोड़, श्रेया घोषाल
हे शीशे से शीशा टकराये, जो भी हो अंजाम
ओ देखो कैसे छलक-छलक छल
छलक-छलक छलकाए रे
हे झांझ-पखावज ताशे-बाजे छलके जब ये जाम
ओ देखो कैसे धमक-धमक धम
धमक-धमक धमकाए रे
शीशे से शीशा टकराये
ये मदिरा हाँ ये मदिरा तो ले आती है यादों की बरसात
छलक-छलक के छलती जाये दिल को ये मदिरा
ये मदिरा होठों से उतरे, तो बोले, दिल के बात
गरज-गरज के दिल में गरजे ग़म के ये बदरा
दिल तक जैसे ये पहुँची, आई, आई, आई उसकी याद
उसकी एक झलक मिल जाये इतनी है फ़रियाद
हे नाचे मीरा जोगन बन के ओ मेरे घनश्याम
देखो-देखो
नाचे मीरा लहरा के बलखा के ओ मेरे घनश्याम
ओ देखो कैसे, झनक-झनक झन
झननन पायल बाजे रे
प्यार में तेरे दिल ये चाहे हो जाए बदनाम
ओ देखो कैसे, ओ देखो...
थिरक-थिरक दिल
थिरक-थिरकता जाए रे
हे धमक-धमक धम
धमक-धमकता जाए रे
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...