Movie/Album: वज़ीर (2016)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे, विधु विनोद चोपड़ा
Performed By: जावेद अली
या मौला, या रहीम, या करीम
या मौला रह दिखा
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला
रह दिखा, रह दिखा...
जी लूँ या मर लूँ रह दिखा
भटका है राही रह दिखा
मौला मेरे मौला...
आया हूँ दर पे, मैं बन के भिखारी
सोच-समझ की ये झोली है खाली, रह दिखा
अब ना सवालों से सता, दे दे जवाबों का पता
मौला मेरे...
तू है मेरा यार, तेरी शान का है क्या कहना
तूने ठुकराया तो मैं गिर के बिखर जाऊँगा
मौला मेरे मौला...
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे, विधु विनोद चोपड़ा
Performed By: जावेद अली
या मौला, या रहीम, या करीम
या मौला रह दिखा
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला
रह दिखा, रह दिखा...
जी लूँ या मर लूँ रह दिखा
भटका है राही रह दिखा
मौला मेरे मौला...
आया हूँ दर पे, मैं बन के भिखारी
सोच-समझ की ये झोली है खाली, रह दिखा
अब ना सवालों से सता, दे दे जवाबों का पता
मौला मेरे...
तू है मेरा यार, तेरी शान का है क्या कहना
तूने ठुकराया तो मैं गिर के बिखर जाऊँगा
मौला मेरे मौला...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...