Movie/Album: आओ प्यार करें (1964)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
मेरी दास्तां मुझे ही
मेरा दिल सुना के रोये
कभी रो के मुस्कुराये
कभी मुस्कुरा के रोये
मेरी दास्तां मुझे ही...
मिले गम से अपने फ़ुर्सत
तो मैं हाल पूछूँ उसका
शब-ए-ग़म से कोई कह दे
कहीं और जा के रोये
मेरी दास्तां मुझे...
हमें वास्ता तड़प से
हमें काम आँसुओं से
तुझे याद कर के रोये
या तुझे भुला के रोये
मेरी दास्तां मुझे ही…
वो जो आज़मा रहे थे
मेरी बेक़रारियों को
मेरे साथ-साथ वो भी
मुझे आज़मा के रोये
मेरी दास्तां मुझे ही...
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
मेरी दास्तां मुझे ही
मेरा दिल सुना के रोये
कभी रो के मुस्कुराये
कभी मुस्कुरा के रोये
मेरी दास्तां मुझे ही...
मिले गम से अपने फ़ुर्सत
तो मैं हाल पूछूँ उसका
शब-ए-ग़म से कोई कह दे
कहीं और जा के रोये
मेरी दास्तां मुझे...
हमें वास्ता तड़प से
हमें काम आँसुओं से
तुझे याद कर के रोये
या तुझे भुला के रोये
मेरी दास्तां मुझे ही…
वो जो आज़मा रहे थे
मेरी बेक़रारियों को
मेरे साथ-साथ वो भी
मुझे आज़मा के रोये
मेरी दास्तां मुझे ही...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...