Movie/Album: शादी में ज़रूर आना (2017)
Music By: ज़ैन-सैम-रईस
Lyrics By: कुमार, रौश
Performed By: ज्योतिका तांगरी, यसीर देसाई, फ़ाज़िलपुरिया
दो तोले की मुंदरी ला दे
तीन तोले का कंगना
मुँह-दिखाई दे दे फिर तू
ले जा अपने अंगना
नासमझ तू चीज़ पुरानी
चहरा मेरा पीस नूरानी
देखेगा तो खा जायेगा सौ-सौ झटके
पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके
ज़रा-सा, ज़रा-सा, ज़रा-सा टेढ़ो हो जा बालमा
पल्लो लटके रे थारो पल्लो लटके
अरे फ़ेस विल्लैती, घूँघट देसी, ब्रैंड बड़ा ही धाकड़ तू
बाॅलीवुड मेरा डंका बजता, डाउन को रख थोड़ी अक्कड़ तू
ब्यूटी ने किये कई लौंडे बावले, बात अलग तेरे फ़ेस में
रे कैट, करीना घणी-सै पर, तेरे जैसी ना रानी पूरे देस में
रे धीरे-धीरे चुनरी सरकने लगी
मेरी धक-धक धड़कन बढ़ने लगी
थोड़ा क्लोज़ तो आजा बेबी, मुखड़ा दिखा जा
बिना पीते ही मुझे तो यारों चढ़ने लगी
साजना वे आँख तेरी, है बद्तमीज़ रे
पानी-पानी कर दे शरम से, है ऐसी चीज़ रे
है नीयत की खोटी, कर दी बदमाशी
बेईमान भी है ये हाँ अच्छी-खासी
करती जावे ये शैतानी
खुद की करूँ मैं कैसी निगरानी
घूरे जावे नाॅन-स्टाॅप मुझे डट-डट के
पल्लो लटके रे...
रात भर मैं पास तेरे बढ़ने दे क्रेज़ रे
धड़कनों को हौले-हौले होने दे तेज़ रे
फल सब्र का मीठा, चाॅकलेट से ज़्यादा
कुछ देर तू रख ले ये नेक इरादा
मान जा ना कर मनमानी, बोले जावे मेरी जवानी
मेरे जलवों का असर है सबसे हट के
पल्लो लटके रे...
Music By: ज़ैन-सैम-रईस
Lyrics By: कुमार, रौश
Performed By: ज्योतिका तांगरी, यसीर देसाई, फ़ाज़िलपुरिया
दो तोले की मुंदरी ला दे
तीन तोले का कंगना
मुँह-दिखाई दे दे फिर तू
ले जा अपने अंगना
नासमझ तू चीज़ पुरानी
चहरा मेरा पीस नूरानी
देखेगा तो खा जायेगा सौ-सौ झटके
पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके
ज़रा-सा, ज़रा-सा, ज़रा-सा टेढ़ो हो जा बालमा
पल्लो लटके रे थारो पल्लो लटके
अरे फ़ेस विल्लैती, घूँघट देसी, ब्रैंड बड़ा ही धाकड़ तू
बाॅलीवुड मेरा डंका बजता, डाउन को रख थोड़ी अक्कड़ तू
ब्यूटी ने किये कई लौंडे बावले, बात अलग तेरे फ़ेस में
रे कैट, करीना घणी-सै पर, तेरे जैसी ना रानी पूरे देस में
रे धीरे-धीरे चुनरी सरकने लगी
मेरी धक-धक धड़कन बढ़ने लगी
थोड़ा क्लोज़ तो आजा बेबी, मुखड़ा दिखा जा
बिना पीते ही मुझे तो यारों चढ़ने लगी
साजना वे आँख तेरी, है बद्तमीज़ रे
पानी-पानी कर दे शरम से, है ऐसी चीज़ रे
है नीयत की खोटी, कर दी बदमाशी
बेईमान भी है ये हाँ अच्छी-खासी
करती जावे ये शैतानी
खुद की करूँ मैं कैसी निगरानी
घूरे जावे नाॅन-स्टाॅप मुझे डट-डट के
पल्लो लटके रे...
रात भर मैं पास तेरे बढ़ने दे क्रेज़ रे
धड़कनों को हौले-हौले होने दे तेज़ रे
फल सब्र का मीठा, चाॅकलेट से ज़्यादा
कुछ देर तू रख ले ये नेक इरादा
मान जा ना कर मनमानी, बोले जावे मेरी जवानी
मेरे जलवों का असर है सबसे हट के
पल्लो लटके रे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...