तमन्नाओं को खिलने दे - Tamannaon Ko Khilne De (Lata Mangeshkar, Aao Pyar Karen)

Movie/Album: आओ प्यार करें (1964)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

तमन्नाओं को खिलने दें, इरादों को जवां कर लें
मोहब्बत का ये मौसम है, चलो गुस्ताखियाँ कर लें
तमन्नाओं को खिलने दें...

कहाँ तक आरज़ुओं को कोई दिल में दबा रखे
अगर होंठों पे पहरे हैं, तो आँखों को ज़ुबां कर लें
मोहब्बत का ये मौसम है...

कभी हम तुम पे मर बैठें, कभी तुम हम पे मिट जाओ
हमें तुम आज़मा लो, हम तुम्हारा इम्तेहां कर लें
मोहब्बत का ये मौसम है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...