ये तेरा घर ये मेरा घर - Ye Tera Ghar Ye Mera Ghar (Jagjit Singh, Chitra Singh, Saath Saath)

Movie/Album: साथ साथ (1982)
Music By: कुलदीप सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

ये तेरा घर ये मेरा घर
किसी को देखना हो गर
तो पहले आ के माँग ले
मेरी नज़र तेरी नज़र
ये तेरा घर ये मेरा घर
ये घर बहुत हसीन है

ना बादलों की छाँव में, ना चांदनी के गाँव में
ना फूल जैसे रास्ते, बने हैं इसके वास्ते
मगर ये घर अजीब है, ज़मीन के करीब है
ये ईंट-पत्थरों का घर, हमारी हसरतों का घर
ये तेरा घर, ये मेरा घर...

जो चांदनी नहीं तो क्या, ये रौशनी है प्यार की
दिलों के फूल खिल गए, तो फ़िक्र क्या बहार की
हमारे घर ना आएगी, कभी खुशी उधार की
हमारी राहतों का घर, हमारी चाहतों का घर
ये तेरा घर, ये मेरा घर...

यहाँ महक वफ़ाओं की, मुहब्बतों का रंग है
ये घर तुम्हारा ख्वाब है, ये घर मेरी उमँग है
ना आरज़ू पे कैद है, ना हौसले पे ज़ंग है
हमारे हौसलों का घर, हमारी हिम्मतों का घर
ये तेरा घर, ये मेरा घर...

1 comment :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...