Movie/Album: लेडीज़ वर्सेज रिक्कि बहल (2011)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल
बच के ज़रा ज़रा शैतानियाँ मेरी, ओ लेडीज़
कर के ज़रा ज़रा बेइमनियाँ मेरी, ओ लेडीज़
करूँ सिनाज़ोरी सीनाज़ोरी, तुम्हें हो ना हो मंज़ूर
फिर दिल की चोरी दिल की चोरी, है मेरा क्या कुसूर
क्या करूँ ओ लेडीज़, मैं हूँ आदत से मजबूर
हुज़ूर हुज़ूर मैं हूँ आदत से मजबूर...
सीधा नहीं टेढ़ा बायोडाटा मेरा
लिपस्टिक से लिखना है मुझे
हर एक हसीना के बैंक अकाउंट के
डेबिट में दिखना है मुझे
ज़रा जी हुज़ूरी जी हुज़ूरी, मैं करता हूँ ज़रूर
मेरे दिल की चोरी दिल की चोरी, है मेरा क्या कुसूर
क्या करूँ ओ लेडीज़...
आँखों के नीचे से काजल चुरा लूँ मैं
ऐसी सफाई है मेरी
एंट्री है फूँक सी एग्जिट तूफ़ान है
ये मुँह दिखाई है मेरी
खोलूँ हर तिज़ोरी हर तिजोरी, हाँ मैं तो हूँ मशहूर
मेरे दिल की चोरी दिल की चोरी, है मेरा क्या कुसूर
क्या करूँ ओ लेडीज़...
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल
बच के ज़रा ज़रा शैतानियाँ मेरी, ओ लेडीज़
कर के ज़रा ज़रा बेइमनियाँ मेरी, ओ लेडीज़
करूँ सिनाज़ोरी सीनाज़ोरी, तुम्हें हो ना हो मंज़ूर
फिर दिल की चोरी दिल की चोरी, है मेरा क्या कुसूर
क्या करूँ ओ लेडीज़, मैं हूँ आदत से मजबूर
हुज़ूर हुज़ूर मैं हूँ आदत से मजबूर...
सीधा नहीं टेढ़ा बायोडाटा मेरा
लिपस्टिक से लिखना है मुझे
हर एक हसीना के बैंक अकाउंट के
डेबिट में दिखना है मुझे
ज़रा जी हुज़ूरी जी हुज़ूरी, मैं करता हूँ ज़रूर
मेरे दिल की चोरी दिल की चोरी, है मेरा क्या कुसूर
क्या करूँ ओ लेडीज़...
आँखों के नीचे से काजल चुरा लूँ मैं
ऐसी सफाई है मेरी
एंट्री है फूँक सी एग्जिट तूफ़ान है
ये मुँह दिखाई है मेरी
खोलूँ हर तिज़ोरी हर तिजोरी, हाँ मैं तो हूँ मशहूर
मेरे दिल की चोरी दिल की चोरी, है मेरा क्या कुसूर
क्या करूँ ओ लेडीज़...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...