Movie/Album: राज हठ (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: लता मंगेशकर
आजा आजा आजा नदिया किनारे
तारों की छैंया तोहे कब से पुकारे
आजा आजा आजा नदिया किनारे...
तेरे मन को मन का मीत मिला
तेरे भाग से बढ़कर भाग नहीं
कल तक डर था इन आहों से
लग जाये न जग में आग कहीं
आजा आजा आजा नदिया किनारे...
हँस कर ये सुहानी रात कहे
कल शाम के वादे पूरे कर
दिल ने तेरे दुख दर्द सहे
तू दिल के इरादे पूरे कर
आजा आजा आजा नदिया किनारे...
बहते आँसू बह जाने दे
कुछ खोकर ही कुछ मिलता है
इक फूल कहीं मुरझाता है
इक फूल कहीं पर खिलता है
आजा आजा आजा नदिया किनारे...
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: लता मंगेशकर
आजा आजा आजा नदिया किनारे
तारों की छैंया तोहे कब से पुकारे
आजा आजा आजा नदिया किनारे...
तेरे मन को मन का मीत मिला
तेरे भाग से बढ़कर भाग नहीं
कल तक डर था इन आहों से
लग जाये न जग में आग कहीं
आजा आजा आजा नदिया किनारे...
हँस कर ये सुहानी रात कहे
कल शाम के वादे पूरे कर
दिल ने तेरे दुख दर्द सहे
तू दिल के इरादे पूरे कर
आजा आजा आजा नदिया किनारे...
बहते आँसू बह जाने दे
कुछ खोकर ही कुछ मिलता है
इक फूल कहीं मुरझाता है
इक फूल कहीं पर खिलता है
आजा आजा आजा नदिया किनारे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...