Movie/Album: तन्नु वेड्स मन्नु (2015)
Music By: तनिष्क-वायु
Lyrics By: वायु
Performed By: ब्रिजेश शांडिल्य, स्वाति शर्मा
गर्म हवा दी उड़ी गुब्बारी
फैमिली दे हाथ नहीं आरी
जुगनी दुगनी चमक चिंगारी
माॅनसून से हल्की भारी
वाॅर्निंग पब्लिक में जारी
आप सँभालो जिम्मेदारी
बात-वात करदी है
हाथ-वाथ मारदी है
बैठे कभी ना बैकसीट
बन्नो तेरा स्वैगर लागे सेक्सी
बन्नो तेरा स्वैगर...
गुण छत्तीसो गोल्ड हैं तेरे, ना सिल्वर ना काॅपर
हाथ लगा दे जिस सबजेक्ट पे, उसमें निकले टाॅपर
उड़ जाए अपनी हवा थाम के, पंख निकल आए प्राॅपर
बंदे पे एहसान है तेरा, मान लिया जो ऑफ़र
सुने नहीं ज़िद करे करारी, उस पर ये होशियारी
जुगनी दुगनी धार कटारी
आरी जारी समझ नहीं आरी, भागेगी गली में सारी
करो जी भरपूर तैयारी
कूद-फांद करदी है, हक छलांग मारदी है
दिखदी नहीं रीलैक्सिंग
बन्नो तेरा स्वैगर...
Music By: तनिष्क-वायु
Lyrics By: वायु
Performed By: ब्रिजेश शांडिल्य, स्वाति शर्मा
गर्म हवा दी उड़ी गुब्बारी
फैमिली दे हाथ नहीं आरी
जुगनी दुगनी चमक चिंगारी
माॅनसून से हल्की भारी
वाॅर्निंग पब्लिक में जारी
आप सँभालो जिम्मेदारी
बात-वात करदी है
हाथ-वाथ मारदी है
बैठे कभी ना बैकसीट
बन्नो तेरा स्वैगर लागे सेक्सी
बन्नो तेरा स्वैगर...
गुण छत्तीसो गोल्ड हैं तेरे, ना सिल्वर ना काॅपर
हाथ लगा दे जिस सबजेक्ट पे, उसमें निकले टाॅपर
उड़ जाए अपनी हवा थाम के, पंख निकल आए प्राॅपर
बंदे पे एहसान है तेरा, मान लिया जो ऑफ़र
सुने नहीं ज़िद करे करारी, उस पर ये होशियारी
जुगनी दुगनी धार कटारी
आरी जारी समझ नहीं आरी, भागेगी गली में सारी
करो जी भरपूर तैयारी
कूद-फांद करदी है, हक छलांग मारदी है
दिखदी नहीं रीलैक्सिंग
बन्नो तेरा स्वैगर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...