चार कदम - Chaar Kadam (Shaan, Shreya Ghoshal, PK)

Movie/Album: पीके (2014)
Music By: शांतनू मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: शान, श्रेया घोषाल

बिन पूछे मेरा नाम और पता
रस्मों को रख के परे
चार कदम, बस चार कदम
चल दो ना साथ मेरे
बिन कुछ कहे, बिन कुछ सुने
हाथों में हाथ लिए
चार कदम, बस चार कदम
चल दो ना साथ मेरे
बिन कुछ कहे...

राहों में तुमको जो धूप सताए
छाँव बिछा देंगे हम
अंधेरे डराएँ, तो जा के फ़लक पे
चाँद सजा देंगे हम
छाए उदासी, लतीफ़ें सुना कर
तुझको हँसा देंगे हम
हँसते हँसाते यूँ ही गुनगुनाते
चल देंगे चार कदम

तुमसा मिले जो कोई रहगुज़र
दुनिया से कौन डरे
चार कदम क्या सारी उमर
चल दूँगी साथ तेरे
बिन कुछ कहे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...