छम छम छम - Chham Chham Chham (Monali Thakur, Meet Bros., Baaghi)

Movie/Album: बाग़ी (2016)
Music By: मीत ब्रदर्स
Lyrics By: मीत ब्रदर्स, कुमार
Performed By: मोनाली ठाकुर, मीत ब्रदर्स

छम छम छम
ज़ुल्फों से बाँध ली ता दिल
सीने पे से उड़ने लगा आँचल
मुझसे नैना मिला के
मौसम होने लगे पागल
सबसे होके बेफिकर
मैं नाचूँ आज छम छम छम
छम छम छम...
मैं नाचूँ आज...

Rain drop bouncing
My heart is announcing
You got to take me away
Let's start jumping
My heart goes pumping
I love you in every way
धड़कनों पे बूँद जो गिरी
तो नाचूँ आज छम छम छम
छम छम छम...

गीली हवाएँ झूमती है, तन को मेरे चूमती है
छोड़ के ये शरम-वरम झूमे ये जिया
कोई भी कहे कुछ भी यहाँ, मैंने तो कभी सुना कहाँ
दिल ने मेरे जो भी कहा मैंने वो किया
इस पल को मैं आज जी लूँ
जो भी होगा देखा जायेगा कल
मुझसे नैना मिला के, मौसम होने लगे पागल
मैं नाचूँ आज छम छम...

बारिशों की ताल पे ये खनक मेरे धड़कनों की
कह रही है जी ले तू ज़रा
बार-बार साथ मेरे, सारे अब थिरकने लगे
डोले ज़मीं, नाचे आसमाँ
मैं तो हवा हूँ, हाथ ना आऊँ
मर्ज़ी से अपनी उड़ती ही जाऊँ
खुद की करूँ मैं क्या तारीफें
रात ने चुराया मेरा काजल
मुझसे नैना मिला के, मौसम होने लगे पागल
मैं नाचूँ आज छम छम...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...