Movie/Album: एक दीवाना था (2012)
Music By: ए आर रहमान
Lyrics By: लियोन डिसूज़ा
Performed By: लियोन डिसूज़ा, सुज़ैन डी मेलो, मारिया रौशनी
दिल होते जो मेरे सीने में दो
दूसरा दिल भी मैं
तुम्हें देता मैं तोड़ने को
हो होसाना होसाना
दिलकश थी वो शाम पहले पहल
जबकि तुमसे मिली थी नज़र
ऐसा चकराया कि अब ये जानूँ ना जानूँ
के जाऊँ तो जाऊँ किधर
होसाना, तुम सामने थी एक पल
होसाना, अगले ही पल थी ओझल
अब क्या बताऊँ मैं किस हाल में हूँ मैं
यहाँ वहाँ बस अपना दिल और होश ढूँढता हूँ मैं
होसाना, मदहोशी दीवानगी
होसाना, मैं और मेरी बंदगी
होसाना, लम्हें यही ज़िन्दगी
होसाना
उड़ती हुई तितली की रंगीन परछाई
रह जाती है फूलों में
वैसे ही तुम एक तसवीर के जैसे
छाये हो इन आँखों में
होसाना तुम जो मेरा ख़्वाब हो
होसाना दिल क्यूँ न बेताब हो
कहूँ तो क्या कहूँ मैं क्यूँ दीवाना हूँ
तुम्हारे ही बारे में ही हर घड़ी सोचता हूँ क्यूँ
होसाना, अब दिन हो या रात हो
होसाना, दिल चाहे तुम साथ हो
होसाना, बस हाथों में हाथ हो
होसाना
दिल होते जो मेरे सीने में दो...
Music By: ए आर रहमान
Lyrics By: लियोन डिसूज़ा
Performed By: लियोन डिसूज़ा, सुज़ैन डी मेलो, मारिया रौशनी
दिल होते जो मेरे सीने में दो
दूसरा दिल भी मैं
तुम्हें देता मैं तोड़ने को
हो होसाना होसाना
दिलकश थी वो शाम पहले पहल
जबकि तुमसे मिली थी नज़र
ऐसा चकराया कि अब ये जानूँ ना जानूँ
के जाऊँ तो जाऊँ किधर
होसाना, तुम सामने थी एक पल
होसाना, अगले ही पल थी ओझल
अब क्या बताऊँ मैं किस हाल में हूँ मैं
यहाँ वहाँ बस अपना दिल और होश ढूँढता हूँ मैं
होसाना, मदहोशी दीवानगी
होसाना, मैं और मेरी बंदगी
होसाना, लम्हें यही ज़िन्दगी
होसाना
उड़ती हुई तितली की रंगीन परछाई
रह जाती है फूलों में
वैसे ही तुम एक तसवीर के जैसे
छाये हो इन आँखों में
होसाना तुम जो मेरा ख़्वाब हो
होसाना दिल क्यूँ न बेताब हो
कहूँ तो क्या कहूँ मैं क्यूँ दीवाना हूँ
तुम्हारे ही बारे में ही हर घड़ी सोचता हूँ क्यूँ
होसाना, अब दिन हो या रात हो
होसाना, दिल चाहे तुम साथ हो
होसाना, बस हाथों में हाथ हो
होसाना
दिल होते जो मेरे सीने में दो...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...