Movie/Album: सनम रे (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: पलक मुछाल, अरमान मलिक
हुआ है आज पहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हें देखा तो जाना ये
के क्यों दुनिया में आया हूँ
ये जाँ लेकर के जाँ मेरी
तुम्हें जीने मैं आया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इजाज़त रब से लाया हूँ
ज़मीं से आसमाँ तक हम, ढूँढ आये जहां सारा
बना पाया नहीं अब तक, ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा
बातों में तेरी है बदमाशियाँ
सब बेवजह की हैं तारीफियाँ
मैं लिख दूँ आसमाँ पर ये, के पढ़ लेगा जहां सारा
हुआ ना होगा अब कोई, यहाँ हम दो-सा दोबारा
मैं दुनिया भर की तारीफें, तेरे सजदे में लाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की...
तू है जो रूबरू मेरे, बड़ा महफूज़ रहता हूँ
तेरे मिलने का शुकराना, ख़ुदा से रोज़ करता हूँ
हमको पता है ये नादानियाँ है
आवारा दिल की है आवारियाँ
ये दिल पागल बना बैठा, इसे अब तू ही समझा दे
दिखे तुझमें मेरी दुनिया, मेरी दुनिया तू बन जा रे
हूँ खुशकिस्मत जो किस्मत से, तुम्हें ऐसे मैं पाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़...
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: पलक मुछाल, अरमान मलिक
हुआ है आज पहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हें देखा तो जाना ये
के क्यों दुनिया में आया हूँ
ये जाँ लेकर के जाँ मेरी
तुम्हें जीने मैं आया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इजाज़त रब से लाया हूँ
ज़मीं से आसमाँ तक हम, ढूँढ आये जहां सारा
बना पाया नहीं अब तक, ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा
बातों में तेरी है बदमाशियाँ
सब बेवजह की हैं तारीफियाँ
मैं लिख दूँ आसमाँ पर ये, के पढ़ लेगा जहां सारा
हुआ ना होगा अब कोई, यहाँ हम दो-सा दोबारा
मैं दुनिया भर की तारीफें, तेरे सजदे में लाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की...
तू है जो रूबरू मेरे, बड़ा महफूज़ रहता हूँ
तेरे मिलने का शुकराना, ख़ुदा से रोज़ करता हूँ
हमको पता है ये नादानियाँ है
आवारा दिल की है आवारियाँ
ये दिल पागल बना बैठा, इसे अब तू ही समझा दे
दिखे तुझमें मेरी दुनिया, मेरी दुनिया तू बन जा रे
हूँ खुशकिस्मत जो किस्मत से, तुम्हें ऐसे मैं पाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...